News portals-सबकी खबर (शिमला ) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंद ल ने कहा नरेंद्र भाई मोदी सरकार का कोटि-कोटि आभार कि देश के इतिहास में यह पहला अवसर है जब हर घर नल , नल से स्वच्छ जल पहुंचाने की दिशा में बहुत बड़ा काम हुआ है। उन्होंने कहा इस कड़ी में जयराम ठाकुर सरकार ने अपने 5 वर्षों के कार्यकाल में 8.5 लाख घरों में जल कनेक्शन पहुंचाएं का कार्य किया है और इससे पूर्व 50 वर्षों में केवल 7 लाख घरों में जल कनेक्शन लगे का कार्य हुआ था। जल जीवन मिशन के अंतर्गत सर्वाधिक धनराशि हिमाचल प्रदेश को मिली जिसके कारण हिमाचल प्रदेश ऐसा राज्य बना जहां हर घर पर नल पहुंच गया। हर घर नल पहुंचाने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने युद्ध स्तर पर कार्य किया।
हर घर जल पहुंचाने में हिमाचल देश का पहला पहाड़ी राज्य बन गया है इसके लिए केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार और पूर्व जयराम ठाकुर सरकार का आभार । प्रदेश में कुल 17.08 लाख ग्रामीण परिवार है जिनमें शत प्रतिशत घरों तक नल से जल पहुंचाया जा चुका है। जल जीवन मिशन शुरू होने से पहले राज्य में 7.63 लाख घरों को पहले ही नलों से जोड़ा गया था और शेष 9.45 लाख नलों को लगाने के 100% लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले पूर्ण कर लिया गया है। 15 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार द्वारा जल जीवन मिशन की घोषणा की गई थी जिसके तहत वर्ष 2024 तक देश के सभी घरों को घरेलू नल कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था। राज्य स्तरीय योजना स्वीकृति समिति द्वारा प्रदेश में कुल 1742 योजनाएं मंजूर की गई थी जिसकी अनुमति राशि 5757.79 करोड़ है।
Recent Comments