News portals-सबकी खबर (नाहन )
जिला सिरमौर के संगड़ाह में समर्पित कोविड केयर सेंटर में बायोमेडिकल कोविड वेस्ट के साइंटिफिक निष्पादन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कल प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड पौण्टा साहिब के वरिष्ठ वैज्ञानिक अधिकारी डॉ हितेन्दर शर्मा कोविड केयर सेंटर जायेंगे।
इस बारे में जानकारी देते हुए उपायुक्त सिरमौर डॉ आर के परुथी ने बताया कि संगड़ाह में अभी हाल ही में समर्पित कोविड केयर सेंटर की शुरुआत राजकीय डिग्री कॉलेज में की गई है तथा वहां कोविड वेस्ट के साइंटिफिक निष्पादन की व्यवस्था की जरूरत है जिसके लिए जिला प्रशासन ने डॉ हितेन्दर शर्मा को यह जिम्मा सौंपा है।
डॉ हितेन्दर शर्मा ने बताया कि जिला में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर नए कोविड केयर सेंटर विभिन्न स्थानों पर अभी हाल ही में शुरू किये गए हैं। उन्होंने बताया कि बाकि सब सेंटर शहरी इलाकों में हैं इसलिए वहां से बायोमेडिकल कोविड वेस्ट को इकट्ठा कर उसका निष्पादन सीडब्लूटीएफ (कॉमन वेस्ट ट्रीटमेंट फैसिलिटी) के तहत किया जाता है, लेकिन संगड़ाह ग्रामीण क्षेत्र है जहाँ से रोज बायोमेडिकल कचरे को इकट्ठा नहीं किया जा सकता इसलिए वहां बीएमडब्लू (बायोमेडिकल वेस्ट एक्ट) के तहत गहरे गड्ढे में इसका निष्पादन किया जायेगा।
डॉ शर्मा ने बताया कि अभी तक जिला में लगभग 2000 किलोग्राम कोविड वेस्ट इकट्ठा कर उसका सही तरीके से निष्पादन किया जा चूका है। उन्होंने बताया कि बायोमेडिकल वेस्ट का सही निष्पादन बहुत जरूरी है जिसके लिए जिला में सभी जरुरी कदम उठाये जा रहे हैं।
Recent Comments