News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
कोरोना महामारी के चलते जिला सिरमौर के विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में सरकारी आदेशों की अवहेलना (सोशल डिस्टेंस) पर भाजपा और कांग्रेस आमने सामने हो गई है ।
यह सोशल डिस्टेंस का मामला तब शुरू हुआ जब आंज भोज क्षेत्र के शमियाला गांव में आजादी के 70 वर्ष बाद गांव में सड़क पहुंची । गांव तक सड़क पहुंचने पर स्थानीय विधायक सुखराम चौधरी के साथ चहिते अधिकारी सहित जनसभाओ में सिमिलत हुए । हालांकि भाजपा नेताओं के बयान बाजी में गांव के लोगों द्वारा अपने आप आयोजन की बात भाजपा बता रही है लेकिन देखने से लग रहा जैसे पंचायती चुनाव को लेकर भाजपा विधायक द्वारा अपनी वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं । उधर भाजपा द्वारा लागए गए कांग्रेस पर आरोप यह कि प्रदेशभर में बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया गया । पांवटा की जनता से बिजली की आंख मिचौली से परेशान होकर कांग्रेस द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया । वही किसानों की समस्या को लेकर कांग्रेस का एक जनप्रतिनिधि डीएफओ से मिला ।
आपको बता दें कि कांग्रेस द्वारा जनता की समस्या को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया ,लेकिन भाजपा द्वारा वोट बैंक की राजनीति की गई। वही कांग्रेस का कहना है कि जब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर पर सरकारी आदेशों की अवहेलना पर मामला दर्ज होता है तो पांवटा विधायक सुखराम चौधरी पर सरकारी आदेशों की अवहेलना पर मामला दर्ज क्यों नहीं हो सकता । कांग्रेस का कहना है कि प्रदेश सरकार द्वारा यह मतभेद आखिर क्यों किया जा रहा है ।
Recent Comments