News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में देश में लागू हुए आपातकाल के विरोध में भाजपा द्वारा शुक्रवार को संगड़ाह में काला दिवस मनाया गया। डाइट परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेताओं द्वारा काली पट्टी पहनकर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रभारी पूर्व विधायक रूप सिंह ने मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी द्वारा 25 जून 1975 को देश में आपातकाल लागू कर न केवल लोकतंत्र की हत्या की गई, बल्कि मानव अधिकारों का हनन के साथ-साथ मीडिया पर भी सेंसरशिप लगा दी गई।
उन्होंने कहा कि, इस दौरान हिमाचल मे भी लोगों पर कईं तरह के अत्याचार हुए तथा कईं विपक्षि नेताओं को जेल मे डाला गया। उन्होनें अपने संगड़ाह क्षेत्र का उदहारण देते हुए कहा कि, उस दौरान उनके पिता मनसा राम सहित घाटों गांव के कुंदिया राम व मीना राम की भी नसबंदी करा दी गई। उन्होंने कहा कि, आपातकाल के दौरान यह तीनों सैंज गांव से संगड़ाह की तरफ आ रहे थे और अंधेरी नामक स्थान पर लगे कैंप मे जबरन उनके ऑपरेशन किए गए। कार्यक्रम मे भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर तथा नारायण सिंह, बलबीर ठाकुर, सुनील शर्मा, जगत राम, सोम प्रकाश, अनिल व केडी शर्मा आदि भाजपा नेता भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान भाजपाइयों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा गुरुवार को 6,155 करोड़ के उद्घाटन व शिलान्यास को हिमाचल के विकास में एक अभूतपूर्व अध्याय बताया। उन्होंने कहा कि, देश व प्रदेश में भाजपा के शासनकाल अभूतपूर्व विकास हुआ है तथा भारत फिर से विश्वगुरू बनने की और अग्रसर है।
Recent Comments