Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 22, 2024

भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने किया संकल्प जारी: घर घर मिलेगा स्वच्छ पानी

News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)

ऊर्जा मंत्री और पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने पांवटा साहिब के विकास का संकल्प पत्र जारी किया है। होटल यमुना में पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी ने बताया कि यमुना नदी के लिए 251 करोड़ व गिरि नदी के लिए 24 करोड़ की राशि इनके चैनेलाइजेशन हेतु स्वीकृत करवाई है। जिससे उपजाऊ भूमि व रिहायशी जगहों को बचाया जा सके। इसके साथ ही पांवटा साहिब विधानसभा क्षेत्र में शुद्ध पेयजल की उपलब्धता पर बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि हर घर को जल से जोड़ा है जिसमें हमारा प्रयास 12 महीने शुद्ध पेयजल उपलब्ध करवाने का रहेगा। आंजभौज, गिरिपार व अन्य जगहों पर टौंस नदी, गिरि नदी व यमुना नदी में पानी लिफ्ट करके क्षेत्र की प्यास बुझाई जाएगी। अगले पांच वर्षों में हम सिंचाई योजनाओं का विस्तार करेंगे।हम किसानों को 18-25 बीघा पर नि:शुल्क ट्यूबवेल लगाकर देंगे, ताकि किसानों की पैदावार में बढ़ोतरी हो व नकदी फसलों को लगाने की ओर किसान आगे बढ़ सकें। सुखराम चौधरी ने कहा कि बागबानी को प्रोत्साहन देते हुए स्ट्रॉबेरी, अमरूद, आम व नींबू के बागीचे लगाएंगे, जिसमें नि:शुल्क ट्यूबवेल की व्यवस्था की जाएगी। पांवटा साहिब में स्थाई अनाज मंडल बनाएंगे। एमडीआर 94 पांवटा साहिब भंगानी डाकपत्थर सडक़ को विकसित किया जाएगा व गिरि नदी पर एक नया पुल बनाया जाएगा। बाता नदी पर पुरुवाला कांशीपुर से कुंडियों, गुलाबगढ़ से फतेहपुर व किरतपुर से टोका में नए पुल बनाए जाएंगे।बद्रीपुर-जामनीवाला-पड़दूनी सडक़ को एमडीआर का दर्जा दिलवाया जाएगा। पांवटा में झूला पुल बनाया जाएगा। टौंस नदी पर पुल बनाने की संभावना देखी जाएगी। राजपुर-बनौर सडक़ को त्रिलोरधार में मिलाया जाएगा व इसका सुधारीकरण किया जाएगा। सुखराम चौधरी ने कहा कि पांवटा पांवटा में जनसंख्या, उद्योगों, स्टोन क्रशर आदि से यातायात प्रभावित हुआ है। इसके लिए हमने केंद्र सरकार के माध्यम से एक बाइपास यमुना नदी से भूपपुर के लिए स्वीकृत करवाया है, जिसका अतिशीघ्र निर्माण करवाया जाएगासुखराम चौधरी ने कहा कि स्टोन क्रशर यातायात के समाधान के लिए यमुना नदी के साथ खोदरी माजरी-मानपुर, देवड़ा-देवीनगर-बहराल तक एक अलग सडक़ चैनेलाइजेशन के साथ-साथ बनाई जाएगी। इसके अलावा भी पांवटा के विकास के लिए घोषणा पत्र में कहा गया। कल पांवटा साहिब आएंगे अमित शाह विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को पांवटा साहिब के विशाल नगर परिषद मैदान में गरजेंगे। गुरुवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सुखराम चौधरी के पक्ष में प्रचार करने पांवटा साहिब पहुंचेंगे

Read Previous

नगर परिषद के वार्ड-आठ में पलकों पर बिठाए भाजपा प्रत्याशी सुखराम चौधरी

Read Next

Governor of Himachal ने की International मेले के समापन समारोह की अध्यक्षता

error: Content is protected !!