News portals-सबकी खबर (संगड़ाह) नई नवेली हिमाचल की Congress Government द्वारा संगड़ाह में विद्युत विभाग के Division व Subdivision office सहित रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के हरिपुरधार व बोगधार आदि में भी विभिन्न संस्थान De-notify किए जाने के खिलाफ गुरुवार को BJP मंडल इकाई द्वारा Mini Secretariat संगड़ाह में सांकेतिक प्रदर्शन किया गया। इस दौरान 2 दिन में सूबे में 300 से अधिक विभिन्न विभागों के कार्यालय व संस्थान बंद किए जाने व 10 दिन में OPS व अन्य चुनावी वादे पूरे न किए जाने के लिए CM Sukhvinder Singh Sukkhu के खिलाफ नारेबाजी भी की गई।भाजपा के विधानसभा उम्मीदवार रहे नारायण सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, मंडल महामंत्री बलवीर चौहान व पूर्व BDC Member एचपी शर्मा, BJYM मंडल अध्यक्ष मनोज ठाकुर व व्यापार मंडल अध्यक्ष रणजीत चौहान आदि द्वारा क्षेत्र में Electrical Division व अन्य संस्थान बंद किए जाने के मुद्दे पर SDM Sangrah के माध्यम से हिमाचल के Governor को ज्ञापन भी भेजा गया। सांकेतिक प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओं ने Media को जारी बयान में कहा कि, गत विधानसभा चुनाव के दौरान सरकार बनने के 10 दिन के भीतर पुरानी पेंशन की बहाली करने व पहली Cabinet में 1 लाख सरकारी नौकरियां, महिलाओं को 1500 ₹ मासिक भत्ता, 300 Unit Free बिजली व गोबर तथा दूध की खरीद के वादे करने वाले Congress नेताओं ने क्षेत्र व प्रदेश की जनता को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि, 10 वादे अथवा गारंटी पूरे करने में नाकाम रही सुक्खू सरकार ने अपनी विफलताओं से ध्यान हटाने के लिए BJP के नैत्रित्व वाली पूर्व प्रदेश के चले चलाए 300 से ज्यादा कार्यालय व संस्थान बंद कर जनता की मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है। बयान में उन्होंने चेताया कि, यदि जल्द De-notify किए गए सभी संस्थानों को शुरू न किया गया तो आंदोलन तेज होगा।
Recent Comments