News portals-सबकी ख़बर (शिलाई)
शिलाई में हुए जनमंच पर शिलाई के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने बीजेपी सरकार व प्रशाशन को घेरा। उन्होंने कहा बीजेपी सरकार जनमंच पर जनता का पैसा बरबाद कर रही है न तो लोगो की समस्या सुनी जा रही न प्रशाशन द्वारा कोई व्यवस्था ढंग से की गई है। जितनी भी समस्या लोगो ने बीडीओ के पास दर्ज कराई उस मे से आधी समस्या तो दूर बल्कि सिर्फ खाना पूर्ति के लिए समस्या सुनी गई। जिससे शिलाई के लोगो मे भारी गुस्सा है। हर्षवर्धन चौहान ने कहा बीजेपी सरकार के कथनी और करनी में बहुत फर्क है भाषण बड़े बड़े करते है ,जमीन पर कुछ काम नही हुवा। जनमंच पर पूरा प्रशासन फेलियर साबित हुवा एप्लिकेशन कचरे के ढेर में फेंक दी साथ में शिलाई के विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने जनमंच में खाने को लैकर भी सरकार व प्रशाशन पर सवाल उठाए ।
उन्होंने कहा कि जो खाना जनमंच पर लोगो के लिए बनाया गया बहुत बदबूदार खाना था जिसे कुत्ते ने भी नही खाया ।आदमी की तो छोड़ो बात साथ में कुछ लोगो ने ये खाना खाया उनको रात में उल्टी दस्त हो गई कई लोग विमार हो गए ।
ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने अधिकारी को इसका जिमेवार बताया उन्होंने कहा की किसी को भी लोगों के जीवन से खिलवाड़ नही करना चाहिए। हर्षवर्धन ने साफ तौर भी बीजेपी को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा जनता के पैसे है उन्हें ऐसे ही बरबाद नही किया जाएगा । जनमंच में अपनी समस्या लेकर लोग दूर दूर से आये थे न तो उनकी समस्या सुनी गई न उन्हें अच्छा खाना खिलाया गया । लोगो को अच्छा खाना खिलाना सरकार की जुमेवारी है।
वही पर शिलाई ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सीता राम शर्मा ,महासचिव रमेश देसाई उपाध्यक्ष प्रवेश चौहान कांग्रेस सोशल मीडिया लोकसभा इंचार्ज सुनील चौहान ,अत्तर राणा ,कवर ठाकुर ,अत्तर कपूर प्रमोद शर्मा का कहना है कि जनमंच बीजेपी ने लगाया था उसमें शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज आये थे । परन्तु जब समस्या नही सुनी तो सभी लोग शिलाई विधायक ठाकुर हर्षवर्धन चौहान के पास समस्या लेकर पहुंचे ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने उनकी समस्याएं को सुना तुंरत अधिकारीयों को फोन किया ।लोगो के काम करने को कहा साथ मे हर्षवर्धन चौहान ने कहा कि शिलाई की मांगों को विधानसभा के अंदर जोरो शोरो से उठाई जाएगी , जरूरत पड़ी तो सचिवालय के बाहर पर्दशन किये जायेंगे ।परन्तु शिलाई के लोगो की समस्या सुलझाई जाएगी । ठाकुर हर्षवर्धन चौहान ने कहा की जनमंच को लेकर शिलाई की जनता में भारी रोष है।
Recent Comments