News portals-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
पांवटा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि भाजपा विधायक ने नगर परिषद मामले में एक माह से जान बूझ कर वायरल हर वीडियो मामले को दबाने के प्रयास किये। इस मामले में कोई षडयंत्र है तो षड्यंत्रकारी का नाम उजागर कर देते। उनके खिलाफ कड़ी कानूनी करवाई अमल में लाई जाती। लेकिन ऐसा ना करके विधायक ने साबित कर दिया है कि वह अब हर हाल में एक षडयंत्र का बहाना बनाकर भ्रष्टाचारियों को बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
उपमंडल पांवटा साहिब के नगर परिषद के भ्रष्टाचार वीडियो वायरल कोग्रेस के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि नप में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर सरकार व स्थानीय विधायक की नीयत ठीक नहीं है। यदि प्रदेश सरकार ने एक सफ्ताह भीतर मामले में निष्पक्ष विजिलेंस जांच के आदेश नहीं दिए, तो कांग्रेस पूरे मामले को लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटकाएगी।
*विधायक पांवटा सुखराम कर रहे प्रदेश के सीएम व स्थानीय जनता को गुमराह*
पांवटा के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने बीती शाम यमुना होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि स्थानीय विधायक चौधरी सुखराम नप भ्रष्टाचार के मामले में सीएम जयराम ठाकुर व क्षेत्र की जनता को गुमराह कर रहे है।
*हद ही है कि… भ्रष्टाचार के आरोपियों को
क्यूं बचा रहे हैं*
चौधरी किरनेश जंग ने विधायक से सवाल किया कि ऐसी क्या मजबूरी है कि विधायक भ्रष्टाचार के आरोपियों को बचाने के लिए दिन रात एक किए हुए हैं। यदि विधायक स्वयं इस मामले में पाक साफ हैं तो वे मुख्यमंत्री से कह कर पूरे मामले की जांच करवाने से क्यूं कतरा रहे हैं। विधायक ने चेतावनी दी कि यदि इस पूरे मामले में सरकार ने 7 दिनों के भीतर विजिलेंस जांच के आदेश ना दिए तो कांग्रेस पूरा मामला लेकर हाई कोर्ट जाएगी। इस मौके पर उनके साथ पांवटा साहिब कांग्रेस मंडल के निवर्तमान अध्यक्ष अश्वनी शर्मा व जिला के उपाध्यक्ष विशाल वालिया मौजूद थे।
Recent Comments