News portals-सबकी खबर (शिमला )
भाजपा के आगामी प्लान के लेकर रोडमैप तैयार किया है। इस दौरान भाजपा प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने कहा कि हमारी प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने को हैं, उसको लेकर भी चर्चा की गई है। उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी जिलों और मंडलों की बैठक होनी है, उसकी नीति भी तय हुई है। भाजपा जो हाल ही हुए उपचुनावों में हारी है, उसमें किसका क्या रोल रहा है और क्या-क्या कारण रहे, बैठक में उन सभी मसलों पर विचार किया गया। हमारे लिए इन उपचुनावों के नतीजे एक आई ओपनर हैं। भाजपा 2022 का चुनाव दमखम से लड़ेगी। सभी कमियों को दूर करते हुए हम आगे बढ़ेंगे। हम जनता और कार्यकर्ताओं की अपेक्षाओं को पूरा करेंगे।
जिस प्रकार से प्रदेश और केंद्र सरकार ने जनहित में कार्य किए हैं, वे सराहनीय है। हमने ऐसा कोई काम नहीं किया, जिसके कारण हमें सिर झुकना पड़े। हमारी सरकार ने किसान सम्मान निधि, आयुष्मान भारत, हिमकेअर, उज्ज्वला योजना जैसी जनकल्याण स्कीमें जनहित में चलाई हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेश कार्यकारणी के बाद भाजपा नए जोश से फील्ड में उतरेगी। श्री खन्ना के कहा कि अगला चुनाव में हमारी जीत पक्की है। हिमाचल प्रदेश में सरकार और संगठन में अच्छा ताल मेल है, जिसका बड़ा लाभ हमें मिलता है। पूरे प्रदेश में हर बूथ पर भाजपा का पन्ना प्रमुख कार्यरत है और हमारा कार्यकर्ता संघर्षशील, संस्कारित एवं मोटिवेटेड है और उन्हीं के दम पर अगला चुनाव जीतेंगे।
Recent Comments