News portals- सबकी खबर (बिलासपुर) भाजपा नेता राकेश चोपड़ा पिछले लगभग दो साल से भाजपा से नाराज चले थे। ये भाजपा का दामन छोडकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। यह भाजपा नेता एवं घुमारवीं नगर परिषद के पूर्व अध्यक्ष रह चुके है |
चोपड़ा पिछले लगभग दो साल से भाजपा से नाराज चले थे। इसी के चलते उन्होंने हिमुडा के निदेशक का पद ठुकरा दिया। इन्होने पार्टी की सदस्यता दिल्ली में राज्यसभा सांसद संजय सिंह, प्रभारी दुर्गेश पाठक के नेतृत्व में ली है। दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके राकेश चोपड़ा ने आम आदमी पार्टी में शामिल होने की आधिकारिक घोषणा की है।
इससे पहले चोपड़ा कांग्रेस से भाजपा में और अब भाजपा से आप पार्टी में शामिल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र की जनता से पिछले लगभग चार दशकों से सीधे जुड़ा हुआ हूं और जनता का ऋणी रहूंगा। लगभग 35 वर्षों से लोगों के बीच में हूं।
Recent Comments