News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
पांवटा साहिब विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सालवाला के अम्बिवाला में एक बैठक का आयोजन कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अश्विनी शर्मा की अध्यक्षता में किया गया ,जिसमें पांवटा साहिब के पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस बैठक में कांग्रेस सदस्यता अभियान के तहत नए सदस्य बनाए गए एवं बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं से नए सदस्य बनाने हेतु विचार विमर्श किया गया एवं सदस्य बनाने की प्रक्रिया के बारे में बतलाया गया। बैठक के बाद ग्रामीणों ने बताया कि भाजपा के शाशन में सड़कों, स्वास्थ्य सुविधाओं, पीने के पानी की समस्या लगातार बनी हुई है जिसका ग्रामवासियों को रोज सामना करना पड़ रहा है।
भगानी जॉन अध्यक्ष व कांग्रेस मजदूर नेता ने पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग को ग्रामीणों की दयनीय स्थिति, सड़को की खराब व्यवस्था के बारे में अवगत करवाया एवं कहा कि भाजपा की सरकार में सालवाला के ग्रामीणों को खुद के हाल पर छोड़ दिया गया है भाजपा के नेता सिर्फ वोट मांगने यहाँ आते है फिर वे गायब हो जाते हैं जिससे जनता ठगा सा महसूस कर रही है। इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग ने सभी की समस्याओं को सुना एवं भविष्य में कांग्रेस सरकार बनाने का निवेदन किया एवं कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर हर समस्या का निवारण उनकी प्राथमिकता होगी।
इस दौरान पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, मण्डल अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, भगानी जॉन अध्यक्ष एवं मजदूर नेता प्रदीप चौहान, बलबीर जी, मुंशी कपूर, तारा जी, घासी राम, दीप चंद, जीत राम, दीप चंद, खत्री राम, प्रशांत चौधरी, अतर जी, सुजाता शर्मा, सूखा धीमान, निर्मला देवी, परमिठा, संदीपो, त्रिशला देवी, सुनीता, बबिता, चूड़ी देवी, रंजीत, गुमान सिंह, शेर अली, रतन, राजेश, रमन आदि ग्रामीण व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Recent Comments