राज्यपाल से अभद्रता मामले में कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
भाजपा रेणुकाजी मंडल इकाई द्वारा एसडीएम संगड़ाह के माध्यम से मंगलवार को महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा गया। ज्ञापन में उन्होंने गत सप्ताह हिमाचल विधानसभा के बाहर महामहिम राज्यपाल से अभद्र व्यवहार अथवा उनके स्टाफ से धक्का-मुक्की करने वाले कांग्रेस विधायकों की सदस्यता रद्द करने की मांग की।
ज्ञापन सौंपने से पहले उन्होंने मिनी सचिवालय के बाहर कांग्रेस विधायकों तथा पार्टी के खिलाफ नारेबाजी भी की। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा की अध्यक्षता में हुए उक्त कार्यक्रम के दौरान पूर्व विधायक रूप सिंह, प्रताप सिंह, विजेंद्र शर्मा, बलवीर ठाकुर, सुनील, विनोद, अनिल व जगत सिंह आदि मंडल व भाजपा युवा मोर्चा पदाधिकारी भी मौजूद रहे। भाजपाइयों ने महामहिम से अभद्र व्यवहार करने वाले कांग्रेस विधायकों में दो सिरमौर से होना जिला के लिए शर्मनाक बताया।
उन्होंने कहा कि, हिमाचल निर्माता डॉ वाईएस परमार का चुनाव क्षेत्र रहे रेणुकाजी के कांग्रेस विधायक द्वारा महामहिम से अभद्र व्यवहार किए जाने से क्षेत्रवासी शर्मिंदा है। भाजपा द्वारा ज्ञापन सौंपे जाने के कुछ ही देर बाद संगड़ाह में कांग्रेस द्वारा विधायकों के समर्थन में प्रदर्शन किया गया।
Recent Comments