News portals-सबकी खबर( संगड़ाह )
भाजपा मंडल इकाई द्वारा मंगलवार को विश्राम गृह संगड़ाह में आयोजित त्रिदेव प्रशिक्षण शिविर के दौरान 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तय की गई। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, बीडीसी संगड़ाह के अध्यक्ष मेलाराम शर्मा, पूर्व प्रत्याशी बलवीर चौहान, पूर्व विधायक रूप सिंह व हृदय राम तथा भाजपा नेता बलबीर ठाकुर बतौर मूल स्रोत व्यक्ति मौजूद रहे। मंडल महामंत्री बलबीर ठाकुर ने बैठक का संचालन करते हुए सभी कार्यकर्त्ताओं को अपनी शिकायतें अथवा राय रखने को कहा।
बैठक मे मौजूद त्रिदेव अथवा बूथ स्तर के पदाधिकारियों ने कहा कि, पिछले लोकसभा व पंचायत चुनाव में क्षेत्र में भाजपा की अप्रत्याशित जीत हुई है, इसलिए आगामी विधानसभा चुनाव में भी क्षेत्र मे भाजपा का विधायक बनना तय है। बूथ पदाधिकारियों ने पिछले दो विधानसभा चुनाव मे क्षेत्र मे भाजपा की हार के लिए गुटबाजी व प्रत्याशियों द्वारा कार्यकर्त्ताओं की अनदेखी को जिम्मेदार ठहराया। शिविर में मौजूद चारों संभावित प्रत्याशियों को अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने चेताया कि, हाई कमान द्वारा किसी को भी उम्मीदवार बनाए जाने की सूरत में पार्टी विरोधी गतिविधियों मे शामिल होने वाले नेता के खिलाफ पिछले चुनाव की तरह कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
पहले मुख्यमन्त्री का चुनाव क्षेत्र रहे इस विधानसभा हल्के के पिछड़े़पन के लिए क्षेत्र के कांग्रेस विधायकों को मौजूद नेताओं ने जिम्मेदार ठहराया तथा संगड़ाह मे सिविल अथवा ज्युडीशियल कोर्ट के मुद्दे पर भी चर्चा की गई। संगड़ाह व हरिपुरधार जोन के लिए आयोजित इस प्रशिक्षण शिविर में बूथ स्तर के सभी पदाधिकारियों को प्रदेश व केंद्र सरकार की नीतियों व उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाने तथा संगठन को मजबूत करने के टिप्स भी मूल स्रौत्र व्यक्तियों द्वारा दिए गए। इस दौरान सभी भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं की समस्याओं का समाधान पर फोन पर ही करने का प्रयास करने के प्रयास का आश्वासन दिया।
Recent Comments