News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
हिमाचल प्रदेश में जबसे भाजपा की सरकार बनी है विकास कार्य ठप्प हो गया है। जब प्रदेश में कोंग्रेस की सरकार थी तब के मुख्यमंत्री राजा वीरभद्र के आशीर्वाद व पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग के प्रयास से पाँवटा साहिब का चहूमुखी विकास करवाया था उनके द्वारा किए गए कार्यो का भाजपा विधायक सूखराम चौधरी श्रेय ले रहे है तथा उनके द्वारा जो काम किए गए है उनका अभी तक उद्घाटन भी नहीं कर पा रहे है । जिसमें मानपुरदेवरा पुल, पाँवटा साहिब थाने की बिल्डिंग आदि जो कार्य पूर्ण रूप से तेयार है इसके इलावा जो काम पूर्व सरकार में शुरू व मंज़ूर किए गए थे वे ढाई साल गुज़रने पर भी सुखराम चौधरी उन कार्यो को पूरा करवाने में असफल रहे है जिसके भरली कॉलेज की बिल्डिंग, बदरिपूर से लेके वाई पोईँट तक लगी लाइटों का कार्य आदि शामिल है वाई पोईंट की लाल लाइट पिछले एक साल से खराब है।
चौधरी किरनेश जंग द्वारा लाया हुआ पैसा सुखराम चौधरी अभी तक इस्तेमाल नहीं करवा पाए है बस स्टैंड पाँवटा साहिब के लिए 80 लाख रुपया पूर्व विधायक द्वारा लाया गया था ज़िससे बस स्टैंड की इमारत बहुमंज़िला बननि थी जिसके एक तरफ़ से एंट्री व दूसरी तरफ़ से एग्ज़िट होनी थी सुखराम चौधरी ने उस पैसा का उपयोग सही तरीक़े से न क़र के बस स्टैंड बिल्डिंग को जैसा का तैसा बना दिया। चौधरी किरनेश जंग द्वारा पाँवटा साहिब में दो मेजर ज़िला रोड राजा वीरभद्र से अनाउन्स करवाए थे जिसमें पाँवटा से भगानी होते हुए खोदरी माजरी तक की नोटिफ़िकेशन हो गई थी व दूसरा बदरिपूर से जामनिवाला, कुंडियो, गुलाबगढ़, होते हुए कोटडी व्यास तक सड़क की अनाउन्स्मेंट राजा साहब ने की थी किंतु सरकार बदलने के कारण उसकी नोटिफ़िकेशन नहीं हो पाई थी ओर सुखराम चौधरी इसकी नोटिफ़िकेशन आज तक नहीं करवा पाए है । पाँवटा से खोदरी माजरी वाया भगानी रोड के लिए जो 27 करोड रुपया मरम्मत के लिए आया था उसका कुछ पैसा सूखराम चौधरी ने दूसरी जगह ड्राइवरट कर दिया जिसकी वजह से उस रोड की स्थिति दयनीय बनी हुई है । अंबोया धोलिधांग खड्ड में बनने वाले पुल के लिए पूर्व विधायक द्वारा पैसा मनजुर करवाया गया था जिसकी टेनडर प्रक्रिया भी हो चुकी थी परंतु पुल का काम शुरू न हो पाया था । इसी प्रकार चौधरी किरनेश जंग व विकासनगर के पूर्व विधायक नवप्रभात के प्रयास से भगानी से विकासनगर के लिए यमुना पुल की डीपीआर मंज़ूरी के लिए नीति आयोग को भेजी थी जो अब मंज़ूर हो गई है जिसका काम आज तक शुरू नहीं हो पाया है ।
इसी प्रकार खोदरी माजरी से लेकर बहराल तक यमुना नदी व उसकी सहायक नादिया के चैनलआइजेसन की डीपीआर 285 करोर की क़ीमत की तेयार करवाई गई थी जिस पर कोई काम नहीं हुआ है । इसी प्रकार भगानी में कृषि विभाग द्वारा किसानो की सुविधा के लिए तेयार की गई थी जिसका अभी तक उपयोग नहीं किया गया है ओर वह बिल्डिंग जैसी की तैसी पड़ी हुई है । इसी प्रकार पाँवटा में टर्मिनल मंडी सैंक्शन करवाई थी जिसमें कोल्ड स्टोर ओर फल पकाने वाला रैपिनग चंबर काम शुरू हो चुका था जो आज जस का तस पड़ा है इसके इलाव गन्ने की फसल व गुड का कारय टर्मिनल में होना था जो आज जस का ट्स पड़ा है। इस प्रकार सुखराम चौधरी केवल हैंडपम्प, ट्रैक्टर व ट्यूबवेल की सब्सिडी तक सीमित रह गए है ओर भाजपा की गुटबाज़ी के कारण पाँवटा का विकास कारय ठप्प हो गया है। पाँवटा अस्पताल में स्वास्थ्य सेवायो का बुरा हाल है डॉक्टर व नरसो के पद ख़ाली है । इसका ख़ामियाज़ा भाजपा को आने वाले चुनाव में भुगतना पड़ेगा।
इस मोके पर पूर्व विधायक चौधरी किरनेश जंग, ब्लॉक अध्यक्ष अश्वनी शर्मा, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष सूरजित सिंह, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष अवतार सिंह तारी, ब्लॉक सोशल मीडिया अध्यक्ष विवेक धिमान उपस्थित रहे।
Recent Comments