News portals-सबकी खबर (धर्मशाला) हिमाचल प्रदेश में शीतकालीन सत्र के दौरान गारंटियों के खिलाफ विपक्ष ने खूब गुस्सा जाहिर किया और धरना-प्रदर्शन किया। दरअसल विपक्षी दल के सदस्य विधानसभा परिसर में गोबर लेकर पहुंचे थे। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने गारंटी दी थी कि किसानों से 2 रुपए प्रतिकिलो गोबर खरीदा जाएगा। आज 1 वर्ष से अधिक समय हो गया है, लेकिन कांग्रेस सरकार ने यह गारंटी पूरी नहीं की। किसानों के साथ किया गया यह धोखा बर्दाश्त नहीं होगा। इसी दृष्टि से आज विधानसभा परिसर धर्मशाला में विधायक दल के साथ गोबर लेकर भाजपा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया।
भाजपा ने कांग्रेस की गारंटी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

Recent Comments