News Portals -सबकी खबर ( शिमला )
कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने देश में जीएसटी बढ़ाने की आलोचना की है। उन्होंने कहा है कि इससे लोगों पर महंगाई की मार पड़ेगी। उन्होंने कहा है कि पहले ही लोग बढ़ती महंगाई से परेशान हंै ऐसे में केंद्र सरकार ने जीएसटी में बढ़ोतरी कर लोगों के जख्मों पर नमक छिडक़ने का काम किया है। प्रतिभा सिंह ने कहा कि जिस तरह से महंगाई की मार ने आम लोगों का जीना दुर्भर कर दिया है, ऊपर से केंद्र सरकार की तानाशाही नीतियों और निर्णयों ने आम जनमानस की मुश्किलें भी बढ़ा दी हंै। प्रतिभा सिंह ने कहा है कि सरकार को बढ़ती महंगाई से लोगों को राहत देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि सरकार को आवश्यक खाद्य पदार्थों को जीएसटी से मुक्त करना चाहिए। इससे लोग दो जून की रोटी आराम से और गरीब परिवार भरपेट खा सकें। उन्होंने कहा कि आज बढ़ती महंगाई से मध्यम वर्ग व गरीब परिवार बहुत ही प्रभावित हो रहे हैं। बागबानों को विचौलियों के शोषण से बचाया जाना चाहिए।
Recent Comments