Newsportals-सबकी खबर (संगड़ाह)
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप ने गुरुवार को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क निर्माण योजना के तहत 8 करोड़ 78 लाख की लागत से बने बोरली-सीऊं मार्ग का उद्घाटन किया। रेणुकाजी बांध के डूब क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सबसे बड़े गांव सीऊं की जमीन अधिग्रहण होने के चलते हांलांकि यहां नियमानुसार बस नही चल सकती, मगर साथ लगते गांव लगनू, खड़चा व बैरारा के लिए सांसद ने जल्द बस सेवा शुरु करवाने की बात कही। लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत 2016 से लंबित 12 किलोमीटर लंबे इस मार्ग को गत 7 जनवरी को एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली रोड फिटनेस कमेटी द्वारा बस के लिए पास किया गया था।
उद्घाटन समारोह में सिरमौर जिला परिषद अध्यक्ष सीमा कन्याल, भाजपा के पूर्व प्रत्याशी बलबीर चौहान, मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, पूर्व विधायक रूप सिंह, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर, एसडीएम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी व अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अलावा तहसीलदार व बीडीओ आदि उपमंडल स्तर के सभी अधिकारी व भाजपा मंडल पदाधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन के साथ ही बस सेवा शुरू न करने के लिए साथ लगते गांव लगनू मे भाजपा विरोधी दलों के दर्जन कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की।
Recent Comments