न्यूज पोर्टल्स ; सबकी खबरें
वीरवार को भारतीय जनता पार्टी मण्डल शिलाई की बैठक हुई। भाजपा मण्डल अध्यक्ष सूरत चौहान की अध्यक्षता में भाजपा कार्यालय शिलाई में सम्पन बैठकहुई ।
इस बैठक में प्रदेश नागरिक आपूर्ति निगम के उपाध्यक्ष बलदेव तोमर विशेष रूप से मौजूद रहे । बैठक में भाजपा के नए सदस्य बनाने पर चर्चा हुई ।
भाजपा के 15000 पुराने सदस्यो के अलावा 5000 नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। भाजपा शिलाई मण्डल सदस्य्ता अभियान की शुरुवात 6 जुलाई को सातौन से करेगी ।
इस दौरान मण्डल महामंत्री सुरेन्द्र राणा, कमलेश पुंडीर, गंगा राम सिंगटा, सुनील कपूर, मान सिंह , गुमान पोजटा, शामा ठाकुर, द्रोपती शर्मा, अर्चना राणा, चन्द्रकला, हिरदा राम, मुंशी राम, पूरन ठाकुर, अनिल चौहान व सोहन सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Recent Comments