News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
विधानसभा क्षेत्र पांवटा साहिब के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत सालवाला की सड़क के खास्ता हालत को देखते हुए मजदूर नेता व् भगानी जॉन अध्यक्ष प्रदीप चौहान ने प्रदेश सरकार व् स्थानीय विधायक पर सवाल उठाएं है | मजदुर नेता प्रदीप चौहान ने बताया कि भाजपा के मौजूदा विधायक एवं प्रदेश सरकार में ऊर्जा मंत्री के विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत दयनीय है, जबकि सालवाला ग्राम पंचायत की सड़कों के टेंडर होने के बावजूद मिट्टी से सड़कों के गड्ढो को भर कर खानापूर्ति की जा रही है।
जबकि चुनावों में सालवाला पंचायत से भाजपा को अधिक मतदान ग्रामवासियों द्वारा किया गया था जिसका फल ग्रामीणों को टूटी सड़को के स्वरूप मिल रहा है।भाजपा की प्रदेश सरकार एवं पांवटा साहिब के विधायक व प्रदेश में ऊर्जा मंत्री से अग्राहे किया है कि खस्ता सड़कों के निर्माण कार्य को तय मापदंड के अनुरूप किया जाए न कि सिर्फ मिट्टी से खड्डों को भर कर ग्रामीणों को शर्मिंदगी का एहसास न करवाया जाए। भाजपा की डबल इंजन की सरकार आज विकास के मुद्दे पर विफल है एवं सड़कों जैसी मूलभूत सुविधाओं से ग्रामीणों को वंचित रखा जा रहा है |
Recent Comments