Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

हमारी सरकार मजबूत, खुद संशय में कांग्रेस : बिंदल

आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद 7.85 करोड़ रुपये की जब्ती

16 दिन बाद उत्तराखंड के त्यूणी के पास मिली लापता जागर सिंह की Deadbody

कांग्रेस को हार का डर, नहीं कर रहे निर्दलियों इस्तीफे मंजूर : हंस राज

राज्यपाल ने डॉ. किरण चड्ढा द्वारा लिखित ‘डलहौजी थू्र माई आइज’ पुस्तक का विमोचन किया

सिरमौर जिला में स्वीप गतिविधियां पकड़ने लगी हैं जोर

प्रदेश में निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निवार्चन के लिए तैयारियां पूर्ण: प्रबोध सक्सेना

डिजिटल प्रौद्योगिकी एवं गवर्नेंस ने किया ओएनडीसी पर क्षमता निर्माण कार्यशाला का आयोजन

इंदू वर्मा ने दल बल के साथ ज्वाइन की भाजपा, बिंदल ने पहनाया पटका

November 24, 2024

भाजपा के छुटभैया नेता की धोंस… बोला सीएम ऑफिस तक है मेरी पहुंच/…ट्रैफिक पुलिस टीम को जमकर धमकाया ।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा)

कहते हैं कि सत्ता का नशा सर चढ़ कर बोलता है। विशेष कर स्वयंभू व छूटभैया नेताओ की धोंस ही चरम पर रहती है। जिससे सरकार व नेताओं की भी जम कर किरकिरी होती है। बुधवार सुबह पांवटा में भी कुछ ऐसा ही हुआ।


पांवटा शहर के बीचों बीच व पुलिस थाने के ठीक सामने वाली गली में एक ट्रक खड़ा कर दिया गया। इसमें किसी व्यापारी का सामान पहुँचा था। ट्रक संपर्क सड़क में खड़ा करने से वाहन की आवाजाही बन्द हो गई। थाना , पटवार खाने व आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही थी। आम जनता की दिक्कतें देख लोगों ने ट्रैफिक पुलिस को सूचित किया। क्योंकि, छोटे वाहन व राहगीरों को भी दिक्कतें आ रही थी।

जब ट्रैफिक पुलिस ट्रक को हटाने पहुंचे तो, भाजपा के एक छुट भैया नेता आ धमका। ट्रक को हटाने को कहा तो भाजपा के छुट भैया नेता ने दादागिरी शुरू कर दी। ट्रैफिक पुलिस को ऊँची पहुंच की बात से धमकाने लगा। सीएम ऑफिस तक ऊंची पहुंच को रॉब ग़ालिब कर दिया। बोला एक अधिकारी पांवटा आने पर मेरे पास ही आकर रुकता है। पांवटा का विधायक व शिलाई के पूर्व विधायक भी मेरा खास है। मेरे पास एक दोनों का आना जाना है। ट्रैफिक पुलिस टीम जनता की दिक्कतों के बारे में बात की। लेकिन, भाजपा के छुटभैया नेता की दादागिरी चरम पर थी।किसी की एक न सुनी। पांवटा व शिलाई के नेताओं को जिस शैली में इस छुटभैया ने नाम बोले वो भी लिखने लायक नहीं।


बुधवार को जब पांवटा ट्रैफिक पुलिस जवानों व इस छुटभैया नेता के बीच मामला बड़ा तो हंगामा शुरू हुआ। मैन बाजार से लगती गलियों में लोग एकत्र हो गये।ज पांवटा ट्रैफिक पुलिस ने बाजार के साथ लगती गलीयो में सामान से भरा ट्रक को साइड में खड़ा करने के लिए कहा। भाजपा के छुट्भैया नेता अपनी पूरी दादागिरी व रोब में आ गया। ट्रैफिक पुलिस पर अपने नैतिक कर्तव्य व जनता की दिक्कतें दूर करने पड़ अड़ी रही। मौके पर पहुंचे जवान।ने कहा कि ड्यूटी के लिए ट्रांसफर भी मंजूर है। आपकीं पहुंच जितनी भी हो, हमे ड्यूटी से आप नही रोक सकते।


देखते ही देखते छुट्भैया नेता की दादागिरी इतनी अधिक हो गई कि ट्रैफिक पुलिस अन्य पुलिस कर्मी के सामने पांवटा के विधायक व शिलाई के पूर्व विधायक को अजीब नाम से पुकारने लगे। कहा कि एक नेता तो ज्यादा उछल रहा व दूसरा हर तीसरे दिन मेरे घर बैठकर जाता है । ऐसे अपशब्द बोलने पर व ट्रैफिक पुलिस ही खरी खोटी बोलने लगा।

एसडीएम को फोन मिलाने लगा। जैसे कोई बहुत बड़ी बात हो गई हो। केवल अपनी नेतागिरी चमकाने के लिए। जनता की दिक्कतें जैसे कुछ हो ही नही।
हैरान कर देने वाली बात तो ये थी कि ये संव्यभू नेता खुद दादागिरी कर रहा था। सीएम ऑफिस किसी अधिकारी को कॉल करने लगा। ट्रैफिक पुलिस अधिकारी पर उल्टा गलत ठहराने लगा। थाना परिसर में ही जोर जोर से चिलाने लगा। लेकिन, नियमों के पक्के व कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठ एएसआई योगराज ने इस नेता की गाड़ी गली में वाहनों को आने जाने में दिक्कत करने पर ट्रक को हटवाया गया ।

उधर, पांवटा के ट्रैफिक इंचार्ज एसआई योगराज ने बताया कि जनता की सुविधा सर्वोपरि है। इस तरह की दादागिरी से ट्रैफिक पुलिस पर नही चलेगी। ऐसी बदतमीजी को बर्दाश्त नही किया जाएगा। शहर के व्यापारियों व लोगो से ट्रैफिक पुलिस का सहयोग करने को कहा जाता है। जिससे जनता को होने वाली समस्याओं को निपटाया जा सके ।

उधर, पांवटा थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली थी। लेकिन बाद में मामला सुलझ गया था।

* अधिकारियों व कर्मचारियों को।धमकाना ग़लत; किरनेश जंग*
पांवटा के विधायक चौधरी किरनेश जंग ने कहा कि विकास की गति ठप्प है। ऐसे में
छुट्भैया नेताओं की दादागिरी आम जनता की परेशानी का कारण बन रही है। आम जनता की दिक्कतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। ऐसे पुलिस टीम को धमकाने वाले नेताओं के खिलाफ कार्यवाही जरूरी है।

Read Previous

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा अपने गत दिनों शिलाई प्रवास के दौरान जो घोषणाऐं की थी उन सभी को पूरा कर दिया है -बलदेव तोमर

Read Next

माजरा में नाबालिग चरस समेत गिरफ्तार /… नाबालिग को परिजनों को सौंपा गया ।

error: Content is protected !!