भाजपा नेता बलबीर चौहान के गृह क्षेत्र में जीते कांग्रेस समर्थित पृथ्वी राज
News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
कांग्रेस का गढ़ कहलाने वाले स्थानीय विधायक विनय कुमार के गृह क्षेत्र जिला परिषद वार्ड संगड़ाह से भाजपा समर्थित उम्मीदवार सीमा कन्याल की जीत चर्चा में है। सीमा ने कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार लता भारद्वाज को 2747 मतों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। विकास खंड संगड़ाह से संबंधित तीनों वार्डों में सीमा देवी सबसे ज्यादा मतों से जीतने वाली उम्मीदवार बनी। गौरतलब है कि, रेणुकाजी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक विनय कुमार का गांव माईना-बाग भी संगड़ाह वार्ड में आता है।
विनय कुमार द्वारा जिला परिषद चुनाव में हॉट सीट रहे वाले संगड़ाह में अपने समर्थकों के साथ लता भारद्वाज के लिए प्रचार किया गया था। उधर पूर्व भाजपा विधानसभा प्रत्याशी व क्षेत्र के आला भाजपा नेता बलबीर चौहान के गृह क्षेत्र नौहराधार से कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार पृथ्वीराज भाजपा के मोहरध्वज को 501 मतों से हराकर विजय रहे। पृथ्वीराज को 6,386 वोट मिले, जबकि मोरध्वज को मात्र 5,885 मत मिले। विकास खंड से संबंधित जिला परिषद वार्ड ददाहू में भाजपा समर्थित सुरेंद्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी तपेंद्र सिंह को 738 मतों के अंतर से हराया। सुरेंद्र को 4,533 व तपेंद्र को 3,795 वोट मिले। बहरहाल एक तरफ जहां स्थानीय कांग्रेस विधायक विनय कुमार के घर में भाजपा समर्थित सीमा देवी ने कमल खिलाया, वहीं वरिष्ठ भाजपा नेता एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य बलबीर चौहान भी अपने वार्ड में अपने दल के उम्मीदवार को नहीं जीता पाए।
उधर संगड़ाह वार्ड में भाजपा समर्थित उम्मीदवार के प्रचार की बागडोर संभालने वाले पूर्व विधायक रूप सिंह, प्रताप तोमर व नारायण सिंह आदि भाजपा नेताओं को कांग्रेस के गढ़ में कामयाबी मिलना चर्चा में है।
Recent Comments