Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 27, 2025

ब्लैकमेल कर 50 हज़ार मांगने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज /…7 करोड़ की मर्डर मिस्ट्री मामले में पुलिस की और से मुख्य ग्वाह है आरोपी ।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर(पांवटा साहिब)

महिला को कथित ब्लैकमेल कर 50 हज़ार रुपये मांगे जाने पर आरोपी के खिलाफ पांवटा थाना में लिखित शिकायत देने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है । सबसे ज्यादा हतप्रभ करने वाली बात ये है को 7 करोड़ की मर्डर मिस्ट्री मामले में जसवीर सिंह पुलिस का मुख्य ग्वाह हैं। जिसने महिला को मामले से हटवाने की एवज में जांच अधिकारी के नाम का हवाला देकर कथित रिश्वत की मांग की थी।

बता दे कि रविवार को पुलिस को दी गई शिकायत में महिला ने कहा है कि आरोपी जसवीर सिंह निवासी बद्रीपुर ने मर्डर मामले में जांच अधिकारी रामलाल के साथ भी पूछताछ के लिए उसके घर आया था। महिला का आरोप है कि इसके बाद आरोपी ने उसको ओर उसके परिवार को प्रताड़ित करना शुरू किया। आरोपी जसवीर का कहना है कि उक्त मर्डर मामले में तुम्हारा भी नाम आ रहा है। यदि मामले से नाम हटवाना चाहते हो तो पुलिस का हवाला देकर 50,000 निपटा लो। बोलता है कि उसकी पांवटा थाना में कई पुलिस वालों से अच्छी सेटिंग हैं। जिसके बाद तुम्हे कोई कुछ नहीं कहेगा। महिला ने कहा कि फिर उसने अपने पति से भी आरोपी की बातचीत करवाई। जिसके ऑडियो रेकॉर्डिंग भी उनके पास मौजूद हैं। आरोपी खुद को पुलिस का खासम खास बताता है। इसी डर से लगातार उसको व उसके परिवार को डरता-धमकाता रहा। जिस कारण महिला और उसका परिवार दहशत व मानसिक प्रताड़ना झेल रही है।

गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व पांवटा पुलिस ने दिल्ली से ब्लाइंड मर्डर मामले का आरोपी गिरफ्तार किया था। जिसने 7 करोड़ इंश्योरेंस की रकम हड़पने के लिए दुर्घटना में अपनी ही मौत का नाटक रच रखा था। अपनी जगह दुर्घटनाग्रस्त कार में किसी अन्य को मार कर रख दिया था। यह सारा मामला 7 करोड़ की इंश्योरेंस हड़पने के लिए रचा गया था। इस मामले में पुलिस की ओर से ये आरोपी ही मुख्य ग्वाह हैं। इसी मामले में उक्त महिला को ब्लैकमेल कर पैसे मांगने का वीडियो व कुछ ऑडियो भी वायरल हुए है।


उधर, पांवटा थाना के एसएचओ सजंय शर्मा ने बताया कि पीड़ित महिला ने बद्रीपुर निवासी जसवीर सिंह के खिलाफ ब्लैकमेलिंग कर पैसे मांगने की लिखित शिकायत दी है। जिसके बादआरोपी जसवीर के खिलाफ आईपीसी की धारा-384, 506 मामला दर्ज कर लिया गया है । इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है |

Read Previous

पांवटा रमौल ड्राइविंग स्कूल के सिमुलेटर मशीन का शुभारम्भ।

Read Next

शिवपुर पंचायत की ग्राम सभा में चले थप्पड़ व घूंसे / पीड़िता ने एसडीएम व डीएसपी संगड़ाह को सौंपी मारपीट की शिकायत |

Most Popular

error: Content is protected !!