News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह व आसपास की पंचायतों में शनिवार को करीब 10 घंटे तक ब्लेक आऊट रहा। गत रात्रि करीब क्षेत्र में बिजली गुल हो गई।दोपहर बारह बजे हालांकि विद्युत आपूर्ति बहाल हुई, मगर इसके बाद भी अघोषित पावर कट का दौर जारी रहा। क्षेत्र में हुई बारिश के कारण समूचे इलाके में शीतलहर शुरू हो गई बिजली की आपूर्ति बंद होने के कारण लोगों को घरों में ही दुबक कर रहना पड़ा।
चार माह पूर्व यहां 7 करोड़ के 33केवी सबस्टेशन के शुरू होने के बाद पहली बार इतने लंबे समय के लिए विद्युत आपूर्ति बाधित रही। इससे पूर्व इस क्षेत्र में लोगों को बार-बार विद्युत कटो का सामना करना पड़ता था, लेकिन सबस्टेशन बनने के उपरांत यह समस्या काफी हद तक दुरुस्त हो गई थी।
यहां पर उपमंडल मुख्यालय होने के बावजूद विभाग के अनुसार यहां पर कनिष्ठ अभियंता का पद काफी समय से खाली है तथा यहां विद्युत विभाग के मंडलीय कार्यालय की मांग भी लंबित है। विद्युत विभाग के सहायक अभियंता बागथन मुकेश कुमार ने बताया कि, मौसम ख़राब होने लाइन में खराबी आ गई थी तथा बाद दोपहर विद्युत आपूर्ति बहाल हो चुकी है। गौरतलब है कि, इससे पूर्व यहां रविवार को 4 घंटे तथा शुक्रवार को सवा तीन घंटे विद्युत आपूर्ति लगातार बाधित रह चुकी है।
Recent Comments