News portals-सबकी खबर
शिक्षा खंड कफोटा की अंडर-12 खेलकूद प्रतियोगिता मे 58 प्राथमिक केंद्र पाठशालाओं के 200 के करीब छात्रों ने भाग लिया । बुधवार को राजकीय प्रथमिक केन्द्र पाठशाला शावगा कांडो शिक्षा खंड कफोटा में प्रतियोगिता शुरू हुई । उक्त प्रतियोगिता का शुभारंभ बनोर पंचायत प्रधान सुनील चौहान ने किया।
इस दौरान मार्च पास्ट आकर्षक का केन्द्र रहा। ततपश्चात मुख्याथिति को स्कूल एसमसी अध्यक्ष व शिक्षा खण्ड अधिकारी शॉल ओर टोपी पहनाकर समानित किया। इसके बाद रेस में अवल रहे बच्चों को मुख्याथिति द्वारा समानित किया गया ।
खंड शिक्षा अधिकारी एम आर चौहान ने बताया कि, उक्त प्रयोगिता में खंड स्तरीय अव्वल रही टीमों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि, प्रतियोगिता तीन दिन तक चलेगी।
उद्घाटन समारोह के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी एम
आर चौहान व करनैल सिंह ,गेस्ट ऑफ ऑनर दुगाना उप प्रधान रामानंद ठुन्डू , एसमएमसी अध्यक्ष दाता राम शर्मा , पीटीएफ के प्रधान खतरी राम , पूर्व जिला पीटीएफ प्रधान रंगी लाल तोमर समेतन गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इस मौके पर पूर्व प्रधान दया राम , बीडीसी मेंबर गुमान सिंह,सुंदर सिंह शर्मा, दीपा राम, प्रवीण चौहान , उप प्रधान रामानंद ठुन्डू , पूर्व महा सचिव चतर सिंह ठाकुर , कीड़ा सचिव अनिल तोमर ,अधीक्षक रंगी लाल ठाकुर, तपेंदर चौहान, महासचिव परमान्द , कोषाध्यक्ष आत्मा राम , जीवन सिंह, जिला के पूर्व माह लेखाकार सुरजन ठाकुर, नरेश चौहान, गंगा राम व सीमा देवी आदि उपस्थित रहे ।
Recent Comments