News portals-सबकी खबर (शिलाई )
विकास खण्ड शिलाई की ग्रामं पंचायत हलाह में बन रहे विवादित सामुदायिक भवन का खण्ड अधिकारी ने निरीक्षण किया तथा पंचायत को कार्य रोकने के आदेश दिए है।
बता दे कि पंचायत के गांव घुंढूई में पंचायत ने सामुदायिक भवन निर्माण कार्य शुरू किया है लेकिन स्थानीय जीत सिंह व सहयोगियों ने पंचायत पर मनमानी, पैसे का दुरुपयोग व धोखाधडी के आरोप लगाए है शुक्रवार को प्रतिनिधिमंडल उपमंडलाधिकारी शिलाई के साथ खण्ड विकास अधिकारी शिलाई से मिला था जिसके बाद मौका पर कार्य को बंद करने के आदेश दिए गए थे लेकिन पंचायत ने एक दिन कार्य रोककर फिर शुरू किया है जिसपर प्रशासन सख्त हो गया है।
जीत सिंह बताते है कि पंचायत चुनाव से पहले पूर्व प्रधान व ग्रामीणों ने खसरा नम्बर 1756 में सामुदायिक भवन बनाने के लिए जगह का चयन किया था तथा उनके माध्यम से कार्य शुरू करवाया गया था जिसमें जेसीबी व मजदूरी में जगह समतल करने का हजारों रुपये खर्च आया है बीच मे आचार संहिता लग गई तथा चुनाव के बाद पंचायत ने खर्च राशि देने की बात कही, लेकिन अब नई पंचायत ने अपने चहेतों को फायदा पहुचाने के लिए सामुदायिक भवन का कार्य खसरा नम्बर 1640 शुरू किया है खसरा नम्बर 1640 में जमीन की किस्म आबादी देह है। इस तरह पंचायत गरीब परिवार से हजारों रुपये का कार्य करवाकर अब खर्च हुई राशि नही दे रही है न ही चिन्हित जगह पर सामुदायिक भवन बना रही है जिसपर आपत्ति जताई गई है, इतना ही नही बल्कि पंचायत सामुदायिक भवन को बनाने में घटीया सामग्री का इस्तेमाल कर रही है जिससे भविष्य में बड़ा हादसा हो सकता है, जहां भवन निर्माण करवाया जा रहा है वहाँ पर जमीन धसने वाली किस्म की है तथा भवन के मुताबिक जगह बहुत कम है पंचायत अपनी शक्तियों का दुरुपयोग करके सरकारी धन का दुरुपयोग कर रही है इसलिए प्रशासन से कार्य को बंद करवाने व पंचायत के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
पंचायत प्रधान सविता ठाकुर ने मामले पर बताया कि यह विपक्ष की राजनैतिक चाल है सामुदायिक भवन घुंढूई के लिए चुनाव से पहले कोई धनराशि खर्च नही की गई है वर्तमान में खसरा नम्बर 1640 में भवन निर्माण करवाया जा रहा है जिसमे किसी प्रकार की कोई धोखाधडी नही की गई है भवन निर्माण में पूरी पंचायत की सहमति है विभागीय अधिकारी के आदेशों पर फिलहाल निर्माण कार्य बंद किया गया है जांच पूरी होने के बाद निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा।
खण्ड विकास अधिकारी विनीत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने हलाह पंचायत का दौरा किया है तथा विवादित सामुदायिक भवन घुंढूई का निरीक्षण किया है पंचायत को मौका पर कार्य बंद करने के आदेश दिए गए है जांच टीम को विस्तृत रिपोर्ट के लिए बताया गया है उसके बाद विभागीय कार्यवाही अम्ल में लाई जाएगी ।
Recent Comments