Breaking News :

मौसम विभाग का पूर्वानुमान,18 से करवट लेगा अंबर

April 18, 2025

पानी के लिए मस्जिद में हुई खूनी झड़प। एक ही परिवार के चार सदस्य घायल।

न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर (पांवटा साहिब)

उपमण्डल पांवटा साहिब की पंचायत नवादा में मस्जिद में सावर्जनिक नल से पानी भरना एक परिवार को महंगा पड़ा। मस्जिद कमेटी के अधिकारियों ने पानी भरने पहुंचे एक परिवार के चार व्यक्तियों को डंडों और रोड़ों पिट दिया। मार पीट में एक पर 18 वर्ष की लड़की गंभीर घायल होने पर सिविल अस्पताल लाया गया ।


जानकारी के अनुसार नवादा में जब एक परिवार सार्वजनिक पानी भरने के लिए गए तो मजिद के कमेटी के सदस्यों ने एक परिवार के 60 वर्षीय इस्लाम पुत्र मोहमद अयूब, 22 वर्षीय मोहमद आजम , 18 सईमा पुत्री अब्दुल मनान,को पीटकर गम्भीर रूप से घायल कर दिया है ।

घायलों को पांवटा सिविल अस्पताल लाया गया जहाँ पर ड़ॉ सुधीर गुप्ता द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है वही पांवटा पुलिस मौके पर पहुँचकर मामला दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है बता दो घायल 18 वर्षीय पुत्री अब्दुल्लाह मानान ने बताया की जब वही पानी भरने मस्जिद में गई थी तभी मस्जिद के कमेटी वालों ने उस पर हमला बोल दिया हमले में कमेटी वालों ने हासिम जावेद हासिम यामीन अन्य 30 लोगो ने पत्थरो से मारा जिससे कि सईमा के सिर पर गहरी चोट आई है ।

वही 22 वर्षीय,मोहमद आजम ने बताया की नवादा पंचायत में मस्जिद में गठित कमेटी मनमर्जी की बनाई गई है । मस्जिद में सार्वजनिक बोर करवाया गया था जिसका की हर महीने बिल दिया जाता है मोहम्मद आजम ने बताया कि मस्जिद की कमेटी के 30 लोगो ने उनके परिवार पर हमला बोला है और हाथ व लठ, सरिया से उनके ऊपर वार किया है ।

Ayurvedic Medicines
Contact No: 9625288819

Read Previous

नाबलिक लड़की को नाबलिक लड़के ने किया गर्भवती। उठा फिर वही यक्ष प्रश्न, बच्चे का क्या होगा?

Read Next

तिब्बती मार्केट में लगी आग, हेमकुण्ड साहिब की यात्रा पर निकले सिख युवाओं ने हौंसला दिखाते हुए लगी आग को बुझाया ।

Most Popular

error: Content is protected !!