News portals-सबकी खबर (नाहन)
जिला सिरमौर के नाहन कॉलेज में बैनर को लेकर एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं में खूनी झड़प हो गई जिसमे सात कार्यकर्ता घायल हो गए हैं। दो को गंभीर चोटें बताई जा रही हैं। घायलों का इलाज नाहन मेडिकल कॉलेज में करवाया गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दोनों छात्र संगठनों के पदाधिकारियों के बयान दर्ज करने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
बता दे कि एसएफआई को एक कार्यक्रम कॉलेज में करने की मंजूरी दी गई थी। एसएफआई के कार्यकर्ता बैनर और झंडे लगा रहे थे। इसी बीच बैनर को लेकर एबीवीपी और एसएफआई कार्यकर्ताओं में विवाद हो गया। मामला बढ़ गया और मारपीट तक पहुंच गया।
मारपीट में एसएफआई के तीन और एबीवीपी के चार कार्यकर्ता घायल हुए हैं। दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को शिकायत सौंपी है।
उधर, कॉलेज के प्रिंसिपल दिनेश भारद्वाज ने बताया कि कॉलेज परिसर में एसएफआई की कार्यकारिणी की बैठक को लेकर मंजूरी दी गई थी। घटना के बाद एसएफआई का सम्मेलन रद्द कर दिया है। एचएचओ मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शिकायत मिली है। पुलिस जांच कर रही है।
Recent Comments