News portals- सबकी खबर (शिमला)
प्रदेश की राजधानी शिमला के राजीव गांधी महाविद्यालय कोटशेरा और संजौली कोलेज के दो छात्र गुटों एसएफआई और एबीवीपी के बीच शनिवार को हिंसा हुई | वही, मंगलवार को फिर से कार्यकर्ताओं के बीच खूनी संघर्ष हुआ। पहले शनिवार को और आज फिर से यह संघर्ष छिड़ गया , इसमें 11 छात्रों के घायल होने की सूचना प्राप्त हुई है | इसमें एबीवीपी के नौ कार्यकर्ता घायल हुए हैं। करीब 10 बजे सुबह कॉलेज की कैंटीन में रोड और अन्य हथियारों से मारपीट हुई है | वहां पर बैठे विद्यार्थियों में अफरा- तफरी मच गई | घटना की सूचना मिलते ही कॉलेज के शिक्षकों ने वहां पहुंचकर मामला शांत करवाया| घायल हुए विद्यार्थियों को एंबुलेंस में उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया |
कॉलेज प्राचार्य द्वारा कैंटिन में लगे सीसीटीवी में मामले की पूरी स्थिति देखी गई है | कॉलेज के नौ छात्रों की पहचान कर उन्हें निष्कासित कर दिया गया है। हमलावारो में एसएफआई संगठन से जुड़े महाविद्यालय से बाहर के व्यक्ति भी पाए गए है | सूचना मिलने के उपरान्त 10 मिनट्स में ही पुलिस भी मोके पर पहुच गई | निष्कासित किए विद्यार्थियों के अभिभावकों को सूचित कर दिया गया है | 12 सितम्बर को अनुशासन कमेटी की बैठक राखी गई है जिसमे अभिभावकों के साथ इन विद्यार्थियों को कमेटी के समक्ष पेश होने को कहा गया है |
कॉलेज प्राचार्य डॉ. अनुपम गर्ग ने कहा कि अनुशासन कमेटी ही परिसर में हिंसा और हथियारों के साथ हमला करने वाले छात्रों पर आगामी कार्रवाई करने का फैसला लेगी। शनिवार को हुई घटना में एबीवीपी के छात्र के पास भी डंडा पाया गया , इसलिए उससे भी निष्कासित किया गया है | खूनी संघर्ष में छात्रो को टाँके लगे है| वही, निष्कासित छात्रो को स्थाई रूप से महाविद्यालय से निकला जा सकता है | मामला शांत करने के बाद कोलेज में नियमित रूप से कक्षाए ली गयी |
Recent Comments