News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब )
कोरोना वायरस के दोरान लॉक डाउन होने पर ब्लू प्रिंट विजन कमेटी के समन्वयक अनिंद्र सिंह नौटी ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से प्रदेश में पक रही गेहूं की फसल की खरीद के लिए जल्द तैयारियां पूरी कर लें, ताकि किसानों की फसल खेतों में बर्बाद न हों। उन्होंने एसडीएम पांवटा साहिब एलआर वर्मा के माध्यम से सीएम को भेजे गए पत्र में कहा है कि हिमाचल प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों जैसे पांवटा साहिब में 15 अप्रैल के बाद गेहूं की कटाई शुरू हो जाएगी और इस बार आम वर्षों की तरह स्थानीय किसान अपनी फसल को लेकर हिमाचल के साथ लगते हरियाणा जैसे राज्यों की मंडियों में नहीं जा पाएंगे।
पांवटा साहिब में मार्केट मध्यस्थता योजना के तहत फूड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया थोड़ी ही खरीद पिछले वर्षों में करता रहा है, परंतु इस बार शत-प्रतिशत फसल हिमाचल प्रदेश की मंडियों में ही खरीदने का प्रबंध करना होगा। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों ने जो प्रबंध किए हैं उनके पूरे अध्ययन और विवेचना के बाद कमेटी ने मुख्यमंत्री को कुछ सुझाव भेजे हैं। इन सुझावों में कहा गया है कि सबसे अधिक जरूरी कदम जो पंजाब तथा हरियाणा की सरकारों ने इस संदर्भ में उठाया है वह है पश्चिम बंगाल से जूट के बैग खरीदने के लिए अग्रिम जरूरी कदम। इसलिए कमेटी भी यही निवेदन करती है कि जूट बैग की कमी भराई के समय न हों इसलिए इसकी उपलब्धता और स्टॉक के बारे में पहले ही सारी जानकारी जुटा ली जाए।
अभी तक हिमाचल प्रदेश में बहुत से जिलाधिकारियों ने कृषि उपकरण, कृषि कटाई से जुड़ी मशीनों, उनकी रिपेयर से संबंधित व्यक्तियों और स्पेयर पार्ट प्रदाता दुकानों के परिचालन, संचालन व पास जारी करने के आदेश जारी नहीं किए हैं। जिला सिरमौर भी इसमें शामिल है। वहीं एसडीएम पांवटा एलआर वर्मा ने बताया कि ज्ञापन आगामी कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारी को भेज दिया गया है।
Recent Comments