News portals-सबकी खबर (शिलाई )
उपमंडल शिलाई में कार्यरत खंड स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. निसार अपने आवास पर सोमवार को अचेत अवस्था में मिले।जिसके बाद डॉक्टर को शिलाई के अस्पताल के चिकित्सक ने तुरंत प्राथमिक उपचार किया। इसके बाद पांवटा अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पांवटा से आगामी उपचार को उन्हें देहरादून अस्पताल ले जाया गया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को बीएमओ शिलाई डॉ. निसार अहमद अपने आवास पर सोमवार को सुबह अचेत अवस्था में मिले। इसके बाद स्टाफ ने शिलाई पुलिस को भी सूचित कर दिया। बेसुध होने के कारण का फिलहाल पता नहीं चल सका है कि उन्हें क्या दिक्कत हुई।सूचना मिलने पर पांवटा साहिब से डीएसपी वीर बहादुर भी जांच के लिए शिलाई रवाना हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग में डॉ. निसार के स्वास्थ्य में अचानक बेहोश होने की हालत में मिलने की खबर आसपास क्षेत्रों में आग की तरह फैल गई। वहीं, डीएसपी पांवटा वीर बहादुर ने कहा कि फिलहाल मौके पर गई पुलिस टीम से मिली जानकारी के मुताबिक इस मामले में किसी तरह के संशय वाली कोई बात नजर नहीं आ रही। यह पता चला है कि वे कोई डिप्रेशन की दवा जरूर लेते थे लेकिन चिकित्सक के होश में आने और जांच रिपोर्ट आने के बाद ही असल बात का पता चल सकेगा। उधर, सीएमओ सिरमौर डॉ. केके पराशर ने कहा कि खंड स्वास्थ्य अधिकारी शिलाई को आगामी उपचार के लिए देहरादून ले जाया गया है। फिलहाल, अभी बेहोश होने के कारण का पता नहीं चल सका है।
Recent Comments