News portals-सबकी खबर(संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुधियाना में बोर्ड के एक्जाम के दौरान पेपर केंद्र से जा चुके छात्रों से प्रिंसिपल द्वारा दोबारा एक्जाम करवाए गए। पाठशाला के परीक्षा सुप्रीटेंडेंट द्वारा इस मामले की लिखित जानकारी शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर को दी जा चुकी है।
शिक्षा उपनिदेशक को भेजे गए पत्र में स्थानीय परीक्षा अधीक्षक ने कहा कि, शुक्रवार प्रातः दो घंटे बीत जाने के बाद संगीत विषय के सभी छात्र 11 बजे के बाद परीक्षा देकर बाहर निकल गए थे। करीब सवा 11 बजे स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा उन्हें वापस बुलाकर दोबारा परीक्षा दिलवाई गई। परिक्षा अधीक्षक के अनुसार उन पर बात न आए इसलिए अपने बचाव में उन्होंने उक्त पत्र भेजा गया।
प्रधानाचार्य एवं एक्जाम को-ऑर्डिनेटर द्वारा वापिस बुलाए गए सभी छात्रों को दोबारा आंसर शीट दी गई। छात्रों ने कहा कि, दरअसल वह दो घंटे में ही उक्त पेपर पूरा कर चुके थे, इसलिए बाहर आ गए थे। प्रधानाचार्य के कहने पर वह फिर अंदर चले गए। संगीत विषय के सभी 13 छात्रों को प्रधानाचार्य द्वारा परिक्षा अधीक्षक के विरोध के बावजूद दोबारा आंसर शीट दी गई।
शिक्षा उपनिदेशक सिरमौर दलजीत सिंह ने परीक्षा अधीक्षक का पत्र मिलने की पुष्टि की। उच्च शिक्षा उपनिदेशक के अनुसार इस बारे कार्यवाही को लेकर संबधित अधिकारियों से बात की जा चुकी है।
जानकारी के अनुसार उक्त पाठशाला में परीक्षा के दौरान कैमरे भी लगातार नहीं चल रहे हैं। प्रधानाचार्य रामरतन बंगा ने कहा कि, बार-बार बिजली गुल रहने तथा बैक-अप न होने से सीसीटीवी कैमरे लगातार नहीं चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि, यूपीएस खराब हो गए हैं। प्रधानाचार्य ने कहा कि, संगीत विषय की परीक्षा दे रहे छात्र करीब सवा ग्यारह बजे कैंपस में ही खड़े थे, जब उन्हें वापस बुलाकर 12 बजे तक पेपर करवाने को कहा गया, ताकि प्रश्न पत्र लीक न हो।
Recent Comments