News portals-सबकी खबर (राजपुर)
वीरवार को धमोग के पास टोंस नदी में आँजभोज क्षेत्र के नघेता गांव के लापता 15 वर्षीय दिव्यांग कमलेश पुत्र जगत राम का शव 17 दिन बाद मिल गया है । इस लापता दिव्यांग 15 वर्षीय कमलेश को उन्हें के गांव के सोमप्रकाश ने तब देखा जब वह अपने रिश्तेदारों कंडो च्योग से वापस आ रहे थे तब उन्होंने धमोग के पास नदी में बैग के साथ दिव्यांग युवक का शव नदी में देखा जिसके बाद सोमप्रकाश ने अपने गांव नघेता लोगो से सम्पर्क क्या । सूचना मिलने के बाद गांव के लोग वहां पहुँचे ओर शव बाहर निकाला , वही पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौप दिया है । दिव्यांग 15 वर्षीय कमलेश मृत्यु होने पर ग्रामीण जगपाल शर्मा, सुरेन्द्र शर्मा, काकाराम शर्मा, शुरेश शर्मा प्रधान,दिनेश शर्मा ने दुख व्यक्ति किया है । 15 वर्षीय कमलेश शव मिलने से पूरे आँजभोज में शोक में है ।
उधर, मामले की पुष्टि पूरुवाला थाना के इंचार्ज विजय रघुवंशी ने की ।
बता दे कि गिरिपार क्षेत्र के नघेता ग्राम से दिव्यांग 15 वर्षीय कमलेश पुत्र जगत राम पूर्व बीडीसी सदस्य का पुत्र है जो थोड़ा मानसिक रूप से दिव्यांग भी है ,कमलेश साल का पहले दिन 1जनवरी 2020 को कहीं गुम हो गया है कृपया उसको तलाश करने में मदद करें, दिव्यांग कमलेश की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके पिता जगत सिंह ने पुरुवाला थाने में भी दर्ज करवाई हुई है |
वही उनके परिवार के सदस्यों ने अपने स्तर पर भी इसे खोजने का प्रयास किया है और आज पुनः सारा नघेता ग्राम फिर से इस बालक की तलाश में जुटेगा, कृपया इस पोस्ट को शेयर कर तलाश करने में मदद करें जी।
दरअसल कमलेश के पिता जगत सिंह अपने ससुराल जोंसार गए हुए थे तो तिन दिन बाद जब वह अपने ससुराल से वापस घर आये तो इसके पिता जगत सिंह ने कमलेश को घर नही पाया जिसके बाद उसे गाँव ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कमलेश नहीं मिला तभी उन्होंने तुरंत थाना पूरुवाला में गुमशुदा कि शिकायत दर्ज की और गांव के सहयोग के साथ उसे ढूंढना शुरू कर दिया था।
Recent Comments