News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
कोरोना कर्फ्यू के चलते बार्डर सील होने के बावजूद भी कुछ लोग चोरी छिपे उत्तराखंड व हिमाचल की सीमा पर स्थित यमुना नदी पार कर पांवटा साहिब में घुसने का लगातार प्रयास कर रहे हैं, जिन्हें पूछने व रोकने वाला कोई नहीं है। यह लोग उत्तराखंड के कुल्हाल से रोजाना तड़के ही नदी पार करने लगते हैं और क्षेत्र के स्वर्गधाम से होते हुए शहर में दाखिल होते हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक यह सिलसिला कईं दिनों से चल रहा है। आसपास के लोगों की मानें तो लॉकडाउन के बाद से लगातार यमुना नदी के इस मार्ग से लोगों की आवाजाही जारी है।
अब तक सैंकड़ो लोग चोरी-छिपे इस मार्ग से पांवटा पहुंच चुके हैं। पुलिस व प्रशासन को इस ओर ध्यान देना चाहिए, ताकि प्रदेश कोरोना से सुरक्षित रह सके। गौर हो की यमुना नदी में पानी कम है जिस कारण नदी के रास्तों से घुसपैठ की संभावना है ।
इसलिए पुलिस को सतर्क रहना चाहिए। गुरुवार सुबह भी करीब दो दर्जन से अधिक लोग नदी पार कर पांवटा साहिब में प्रवेश कर रहे थे, जिन्हें स्थानीय लोगों ने रोका और वापस भेज दिया। डीएसपी पांवटा साहिब सोमदत्त ने बताया कि पुलिस नदी के रास्ते पर भी नजर रख रही है। स्थानीय लोगों को भी ऐसे लोगों को नहीं आने देना चाहिए और तुरंत पुलिस को सूचना देनी चाहिए।
Recent Comments