News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा साहिब में हड़कंप मचाने वाले फार्मा कंपनी की युवती की निजी लैब की पॉज़िटिव रिपोर्ट के बाद कसौली से नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद नाहन मेडिकल कालेज मे आइसोलेट की गई युवती और उसकी रूममेट को पांवटा साहिब भेज दिया गया है। यहां वह अपने किराए के कमरे में 28 दिन के लिए होम क्वारंटाइन में रहेंगी। उनके मकान के बाहर स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटाइन का पोस्टर भी लगा दिया है और वार्ड पार्षद और प्रशासन की इन पर पूरी नजर रहेगी, ताकि ये होम क्वारंटाइन के नियम न तोडें।
बताया जा रहा है कि चार मई को कंपनी ने सूरजपूर स्थित निजी अस्पताल में करीब 23 कर्मचारियों के कोविड-19 के टेस्ट करवाए, इसके लिए पैथ काइंड लैब गुरुग्राम की देहरादून से टीम आई थी। ये सैंपल जांच के लिए गुरुग्राम भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट शक्रवार देर रात आई और इसमें एक युवती पॉजिटिव बताई गई, जिसके बाद रात को ही पॉजिटिव युवती और उसकी रूम मेट को नाहन मेडिकल कालेजों के आइसोलेशन सेंटर ले जाया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तरह आशवस्त होने के लिए इनके सैंपल लिए और जांच के लिए सीआरआई कसौली भेजे,जहां से इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उधर , बीएमओ राजपुर डा. अजय देओल ने बताया कि दोनों युवतियों को नाहन से पांवटा लाया गया है तथा रूम में होम क्वारंटाइन कर दिया है। उनके मकान के बाहर पोस्टर भी लगा दिया है और उन पर नजर भी रखी जाएगी, ताकि वह होम क्वारंटाइन के नियम न तोडे़ं।
Recent Comments