News portals -सबकी खबर (नाहन )
ज़िला सिरमौर के नाहन में ब्रैन ट्री कोचिंग संस्थान द्वारा छात्र पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया । इस वितरण समारोह में नाहन तहसीलदार नरायण सिंह चौहान ने मुख्य अतिथि के रुप में शिरकत की। इस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के द्वारा छात्रों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । इस समारोह में प्रस्तुत संस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें पहाड़ी नाटी, भंगड़ा व नाटक दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहे । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि मेहनत और लगन से पढ़ाई करने पर सफलता मिल जाती है उन्होंने कहा कि वह भी एक साधारण परीवार से संबंध रखते हैं परंतु उनके हौंसले व लग्न के कारण उन्हें सफ़लता प्राप्त हुई है ।
वही ब्रैन ट्री कोचिंग संस्थान अरुण चौहान नें छात्रों को संबोधित करते हुए कहां की ब्रैन ट्री समाज के लिये कार्य करने में तत्पर है जिसके चलते संस्थान में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्र व सैना में शहीद परिवारों के बच्चों को निःशुल्क कोचिंग उपलब्ध करवाई जाती है ।
संस्थान का मुख्य उद्देश्य समाज में अच्छे व ज़िम्मेवार नागरिकों का निर्माण करना है । यह समारोह छात्रों को प्रोत्सहीत करने की दृष्टि से आयोजित करवाया गया था । और आगे भी करता रहेगा।
Recent Comments