न्यूज़ पोर्टल्स:सबकी खबर
गर्मियों में गिरीपार क्षेत्र में अब बढ़ने लगी पानी की किलते ,आई पी एच विभाग के कोई पुख्ते इंतजाम नहीं, अब ग्रमीणों को कई दिनों तक पानी के लिए तरसना पढ़ेगा ।
विकास खंड पांवटा साहिब के बड़वास पंचायत के चोकी मृग्वाल में 20 दिनों से पेयजल किल्लत बनी हुई है जिससे ग्रामीणों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
बड़वास पंचायत के प्रधान साधूराम, कपिल चौहान, इंद्र सिंह, भगवान सिंह, नारायण सिंह, पूर्ण सिंह, चरण सिंह आदि ने बताया की गांव के लिये चियाली से उठाऊ पेयजल योजना बनी हुई है लेकिन 20 दिन पहले पंप हाऊस में मोटरे जल गई है जिस कारण पेयजल सप्लाई बंद हो गई है। ग्रामीण को एक किलोमीटर दुर से पानी उठाकर लाना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया की विभाग को इस बारें में शिकायत कर चुके है लेकिन 20 दिन बितजाने के बाद भी कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने बताया की पीछले साल भी पंप हाऊस को मोटरे जल गई थी जिसको ग्रामीणों ने खुद उठाकर पांवटा साहिब पहुंचाई थी लेकिन विभाग ने अभी तक वो मोटरे भी ठीक नहीं करवाई है।
ग्रामीणों ने चेतावनी देते हुये कहा की अगर विभाग ने जल्द ही इसका समाधान नहीं निकाला तो मजबूरन सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यालय का घेराव करना पड़ेगा।
उधर सिंचाई एंव जनस्वास्थ्य विभाग कफोटा के सहायक अभियंता वी सी राय ने बताया की चोकी मृग्वाल उठाऊ पेयजल योजना की मोटरे जल गई है जिनको रिपेयर के लिये भेजी गई है जल्द ही मोटर जोड़कर योजना को सुचारू रूप से शुरू कर दिया जायेगा।
Recent Comments