News portal-सबकी खबर(पांवटा साहिब)
महिला के स्मपर्क में आए अस्पताल के 5 लोग ।
रविवार को पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में एक महिला अपना उपचार के लिए पहुची थी जहां पर डॉ ने महिला को चंडीगढ़ पीजीआई रेफर किया गया, जहां पर महिला की रिपोट कोरोना पॉजिटिव आई है ।
जानकारी के अनुसार पांवटा साहिब के सिविल अस्पताल में रविवार को सुबह 10:30 am पांवटा की एक महिला सांस की तकलीफ ओर पांव में सूजन होने चलते अपना इलाज कराने के लिए सिविल अस्पताल पहुची थी, जहां पर डॉ ने महिला को हायर सेंटर पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया। तभी महिला रविवार को पीजीआई चली गई जहाँ पर महिला का कोरोना टेस्ट हुआ और सोमवार को महिला की रिपोट कोरोना पॉजिटिव आई । महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव ने के बाद पांवटा सिविल अस्पताल में अफरा-तफरी मची । महिला के स्मपर्क में आए आए अस्पताल 5 लोग स्मपर्क आए है ।
उधर, पांवटा सिविल अस्पताल के एसएमओ डॉ संजीव सहगल ने बताया सिविल अस्पताल के 5 लोग महिला के स्मपर्क आए है , स्मपर्क आए एक डॉ , दो नर्स, ओर दो फोर्थ क्लास के कर्मचारी शामिल है । महिला के पॉजिटिव आने के बाद इन सभी आइसोलेट कर दिया है । उन्होंने बताया कि स्मपर्क में आए लोगो का पहले कोरोना टेस्ट होगा ,टेस्ट के बाद रिपोट आने तक सभी को आइसोलेट रहेंगे । वही उन्होंने कहा कि महिला चार घण्टे तक अस्पताल में रही थी , अस्पताल परिसर को सेन्टाइज किया गया है ओर जिस क्षेत्र में महिला का इलाज किया गया था उस क्षेत्र को सील कर दिया है ।
Recent Comments