News portals-सबकी खबर (पांवटा साहिब)
हाल ही में सम्पन्न छात्र व छात्राओं की जिला स्तरीय अन्डर 14 हॉकी प्रतियोगिता में रा व मा विद्यालय मानपुर देवड़ा के खिलाड़ी छात्र व छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है । विद्यालय के डी पी ई मनीष टण्डन ने बताया कि खिलाड़ी छात्राओं ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए कन्या विद्यालय पावटा, नघेता व सतोन को पराजित करते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया । इस प्रदर्शन के आधार पर मानपुर देवड़ा विद्यालय की सात खिलाड़ी छात्राओं का चयन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता जो कि जिला मण्डी में आयोजित होगी, के लिए किया गया है ।
इनमें चन्द्रकान्ता, शिवानी, आँचल, अंजली, शगुन, नेहा और कल्पना शामिल हैं ।इसी प्रकार छात्रों के वर्ग में भी मानपुर देवड़ा विद्यालय ने खोदरी माजरी और बनकला विद्यालय को पराजित कर प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान प्राप्त किया ।इस प्रदर्शन के आधार पर विद्यालय के छः खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता जो कि सलोह जिला ऊना में आयोजित होगी, के लिए हुआ है जिन में आर्यन, सूर्या, वंश, अमन, अक्षय और हर्षित शामिल हैं ।विद्यालय पहुंचने पर इन सभी खिलाड़ी छात्र व छात्राओं का समस्त स्टाफ, एस एम सी, विद्यार्थियों व आम जनता द्वारा भव्य स्वागत किया गया ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान चन्द चौधरी ने इन अवसर पर सभी खिलाड़ियों को आशीर्वाद व शुभकामनाएं दी व आशा जताई कि ये खिलाड़ी राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता में भी शानदार खेल का प्रदर्शन करेंगे व अपनी पाठशाला, गांव और जिला का नाम पूरे प्रदेश में रोशन करेंगे । इस अवसर पर मानपुर देवड़ा पंचायत की प्रधान कुसुम देवी, एस एम सी अध्यक्ष कृष्ण कुमार व पंचायत उपप्रधान संदीप कुमार ने कहा कि इस विद्यालय में पहली बार हॉकी खेल की शुरुआत की गई और जो प्रदर्शन विद्यालय के खिलाड़ियों ने किया है ,वह पूरे इलाके के लिए गर्व व हर्ष का विषय है । रामकुमार, विपिन, तोहिद, शाकिर, अशोक, वनवारी,कमल आदि स्थानीय निवासियों ने इस प्रदर्शन के लिए विद्यालय के डी पी ई व खिलाड़ियों को बधाई दी । इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा ।
Recent Comments