News portals-सबकी खबर (चंबा ) हिमाचल प्रदेश के चंबा-जोत मार्ग पर एक चलती कार में अचानक आग लगने से चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। मृतक की पहचान अमित राणा, पुत्र रघुवीर निवासी गांव गेहीनिगोड तहसील नूरपुर जिला कांगड़ा के तौर पर हुई है। अमित कुमार बीएसएफ में कार्यरत था। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया है। पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात को अमित कार में सवार होकर नूरपुर से चंबा की तरफ आ रहा था। इसी दौरान जोत से करीब दो किलोमीटर नीचे अचानक से कार में आग लग गई। देखते ही देखते पूरी कार आग की लपटों में घिर गई जिसके चलते अमित राणा को बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पया। मामला की पुष्टि करते हुए एएसपी चंबा विनोद कुमार धीमान नेn बताया कि घटना को लेकर नियमानुसार आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई गई है। उन्होंने बताया कि घटना की वास्तविकता से पर्दा हटाने के लिए फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था।
चलती कार में अचानक आग लगने से BSF जवान की मौत

Recent Comments