News portals-सबकी खबर (धर्मशाला )
बौद्ध धर्मगुरू दलाई लामा ने कहा कि धर्मशाला की आबोहवा व भौगोलिक परिस्थितियां उनके अनुकूल हैं इसलिए अब वह अपने जीवन के शेष बचे दिन धर्मशाला में ही बिताना चाहते हैं। दलाई लामा ने मक्लोडगंज स्थित अपने अस्थायी निवास स्थान में ऑनलाइन माध्यम से जापान के फारन कोरेसपोंडेंटस क्लब ऑफ तिब्बत हाउस द्वारा आयोजित व्याख्यान के दौरान यह बात कही। इस दौरान उन्होंने व्याख्यान में जुड़े लोगों के कई सवालों के जवाब भी दिए।
व्याख्यान के दौरान दलाई लामा ने कहा कि उनके स्वास्थ्य के लिए ये जगह बहुत अच्छी है। यहां पर बर्फ से लदे पहाड़ हैं। कुछ झीलें भी हैं, इसलिए ही उन्हें ये स्थल बेहद पसंद है। दलाई लामा का कहना है कि जब वह तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिले थे तो कहा था कि वह भारत में ही रहना चाहते हैं। भारत में उनको पूर्ण रूप से स्वतंत्रता है। भारत में धार्मिक सद्भावना है। उन्होंने कहा कि शांति व आंतरिक शांति के लिए जो सहयोग कर सकता हूं वह करता रहूंगा।
Recent Comments