News portals- सबकी खबर (ऊना) हिमाचल के जिला ऊना के हरोली में बनने वाला बल्क ड्रग पार्क मेडिसन सेक्टर में एक ऐसी क्रांती लाएगा कि हिमाचल दवाओं के साथ रोजगार में भी नई कहानी लिखेगा। प्रदेश में बनने जा रहा बल्क ड्रग पार्क 20 हजार नौकरियों लेकर आएगा और यहां फैक्टरियों का ऐसा सम्राज्य तैयार होगा कि आने वाले समय में विकास की नई ऊर्जा उभरेगा। बल्क ड्रग पार्क में 90 से ज्यादा दवाइयों के लिए कच्चा माल तैयार होगा।जिससे बाहर से आने वाला कच्चा माल की आवश्यकता कम होगी अनुमान यह भी लगाया जा रहा है कि 20 हजार से ज्यादा लोगों को इससे रोजगार मिलेगा। इसके निर्माण के लिए हरोली क्षेत्र में पांच गावों में 1400 एकड़ भूमि का चयन किया है। सरकार बल्क ड्रग पार्क में 2000 करोड़ का निवेश कर रही है। आने वाले समय में यहां 10 हजार करोड़ का निवेश होगा। इससे स्वरोजगार के अवसर पैदा होंगे। योजना के लिए 300 करोड़ रुपए की पहली किस्त जारी होगी। इस मेगा परियोजना से न सिर्फ दवा उद्योग, बल्कि अन्य कई उद्योगों की भी आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा।
Recent Comments