पीड़ित परिवार ने प्रसाशन व सरकार से यथासंभव मदद की गुहार लगाई
News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले नौहराधार गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से मकान में आग लगने का मामला सामने आया है। बाद दोपहर बाद संदीप पुत्र कांसीया राम के घर में अचानक आग लगने से इनके मकान का एक कमरा व कमरे में मौजूद सारा सामान जलकर राख हो गया। कमरे में मौजूद जरूरी सामान के अलावा पहनने व सोने के कपड़े, डबल बेड, एलसीडी, अलमारी व बिस्तर जलकर राख हो गए। इसके अलावा अन्य कमरों के लिए बिजली की वायरिंग भी जल गई। गनीमत यह रही कि, इस आगजनी में कोई जानी नुकसान नही हुआ।
जानकारी के अनुसार जिस समय यह शॉट सर्किट हुआ उस समय घर में कोई भी व्यक्ति मौजूद नही था। धुएं की लपते देख पड़ोसियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर बड़ी मुश्किल से जोखिम उठाकर आग पर काबू पाया गया। यदि थोड़ी देर और होती, तो पूरा मकान जलकर राख हो गया होता। गौरतलब है कि, उपमंडल संगड़ाह में कहीं भी फायर स्टेशन अथवा चौकी न होने के चलते, यहां लोगों को खुद अपने घरों की आग बुझानी पड़ती है। पीड़ित परिवार ने प्रसाशन व सरकार से यथासंभव मदद की गुहार लगाई है।
नायब तहसीलदार काकुराम के अनुसार आगजनी से करीब एक लाख के माली नुकसान हुआ है। उन्होंने घटनास्थल पर जाकर पीड़ित परिवार को पांच हजार फोरी राहत राशि जारी की है। गुरुवार को उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह के साथ लगते गांव डुंगी में भी बाद दोपहर एक घासनी में लगी आग से कईं बीघा में मौजूद सूखी घास जल गई। जानकारी के मुताबिक झाड़ियां जलाते वक्त लगी इस आग को स्थानीय ग्रामीणों ने ज्यादा इलाके में फैलने से पहले बुझा दिया।
Recent Comments