News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
लोक निर्माण विभाग मंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले मघुआ-लगनू-सींऊ मार्ग का शुक्रवार को बस का सफल ट्रायल हुआ। एसडीएम संगड़ाह की अध्यक्षता वाली रोड फिटनेस कमेटी द्वारा उक्त सड़क को बस योग्य पाया गया। करीब 7 करोड़ की लागत से बनी इस सड़क के साढ़े 11 किलोमीटर हिस्से को रोड फिटनेस कमेटी द्वारा शुक्रवार को बस के लिए पास किया गया।
उक्त सड़क के मघुआ से मोहतू तक के 4 किलोमीटर भाग का ट्रायल इससे पूर्व वर्ष 2003 में हुआ था, हालांकि पास होने के बावजूद इस सड़क पर आज तक बस सेवा शुरू नहीं हुई थी। विभाग के सहायक अभियंता से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7.32 करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क के जिस हिस्से का ट्रायल हुआ, उस पर मात्र 4 करोड के लगभग खर्चा हुआ है, क्योंकि ठेकेदार द्वारा कुछ कार्य पूरा किया जाना शेष है।
भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रताप तोमर ने कहा कि, इस सड़क के कुछ हिस्सों को चौड़ा करने के लिए संबंधित अधिकारियों को कहा जा चुका है। सड़क पास किए जाने के दौरान एसडीम संगड़ाह डॉ विक्रम नेगी व अधिशासी अभियंता रतन शर्मा के अलावा डीएसपी संगड़ाह व आरएम नाहन के प्रतिनिधि आदि रोड फिटनेस कमेटी के सदस्य भी मौजूद रहे।
Recent Comments