News portals-सबकी खबर (संगड़ाह)
उपायुक्त अथवा डीएम सिरमौर द्वारा जारी बसों मे क्षमता से 50 फ़ीसदी यात्रियों संबधी आदेशों की संगड़ाह मे शुक्रवार को दूसरे ही दिन खुलेआम अवहेलना होती नजर आई। यहां चलने वाली कईं निजी बसों मे 50 फ़ीसदी सीटें खाली होना तो दूर, निर्धारित क्षमता से डेढ़ गुना तक ज्यादा यात्री देखे गए।
उपायुक्त द्वारा एक दिन पहले गुरूवार को कोरोना संक्रमण रोकने के उद्देश्य से हिमाचल सरकार के निर्देशानुसार उक्त आदेश जारी तो किए गए, मगर इनकी तामील करवाने के लिए यहां पुलिस अथवा प्रशासन का कोई भी अधिकारी नही दिखा। गौरतलब है कि, करीब 90 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में परिवहन निगम की मात्र डेढ़ दर्जन के करीब चलती है और इनमे से भी नाहन व सोलन डिपो की तीन बसें काफी समय से बंद है। क्षेत्र मे निजी बसों की संख्या भी मात्र दो दर्जन के करीब है। क्षेत्र के निजी बस ओपरेटर्स के अनुसार उन्हें बसों की कमी के चलते मजबूरन ज्यादा यात्रियों को बिठाना पड़ रहा है और संबंधित अधिकारी भी इस बारे सहयोग कर रहे हैं।
Recent Comments