News portals-सबकी खबर (शिमला)
हिमाचल प्रदेश सरकार फिलहाल इंटरस्टेट बस सेवा शुरू नहीं करेगी। दिल्ली और पड़ोसी राज्यों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी के चलते इस सेवा पर जारी रोक को कुछ समय के लिए यथावत रखने का फैसला लिया गया है। इसके चलते अब बाहरी राज्यों के लिए बस सेवा आरंभ करने पर कैबिनेट में ही फैसला होगा। इसके लिए एसओपी के आधार पर परिवहन विभाग अगली केबिनेट में यह प्रपोजल भेजेगा। इसी बीच मनाली से दिल्ली के लिए चलाई जा रही अवैध वोल्वो बस सर्विस पर सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। इसके तहत वोल्वो बसों को जब्त कर संचालक कंपनी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ओंकार शर्मा ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि मनाली-दिल्ली के बीच बिना अनुमति के वॉल्वो चलाई जा रही थी। इसकी शिकायत मिलते ही परिवहन विभाग को कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं। इस आधार पर केस दर्ज कर बस को जब्त कर लिया गया है। ओंकार शर्मा का कहना है कि फिलहाल अंतरराज्यीय बस सेवा की अनुमति नहीं दी गई है। पिछले तीन-चार दिनों से संक्रमण से हो रही मौतों और नए मामलों की वृद्धि के चलते सरकार ने बाहरी राज्यों के बस रूट बंद रखे हैं।
Recent Comments