News portals-सबकी खबर (बद्दी ) बरोटीवाला के अंतर्गत आने क्षेत्र मंधाला में स्पीनिंग मिल की स्टाफ बस अनियंत्रित होकर पलट गई, बस पलटने से चालक समेत 19 लोग घायल हो गए। घायलों में 18 महिलाएं है, जिनमें से गंभीर रूप से घायल तीन महिलाओं को प्राथमिक उपचार के उपरांत पीजीआई रैफ रकर दिया है। पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक यह हादसे रविवार सुबह का बताया जा रहा है , बद्दी की एक स्पीनिंग मिल की बस सुबह पंचकूला से कंपनी के वर्करों को लेकर आ रही थी। जैसे ही यह बस मंधाला पंचायत घर के सामने पहुंची तो बस अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे लुढक़ कर पलट गई ।पुलिस को दिए बयान में बस में सवार सुनीता निवासी मौली जांजरा जिला पंचकूला (हरियाणा) ने कहा कि उनकी कंपनी द्वारा स्टाफ को लाने व ले जाने के लिए बस लगाई गई है बस चालक तेज रफ्तारी व लापरवाही से चलाता हुआ जब मंधाला पहुंचा तो नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। इस हादसे में बस में सवार सभी 18 महिलाओं को चोटें आई है। हादसे मे 15 महिला कर्मचारी आंशिक रूप से घायल हुई। थाना प्रभारी बरोटीवाला श्याम लाल ने बताया कि पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को तुरंत संबधित अस्पतालों में भेजा गया। उधर ,डीएसपी बद्दी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस ने बस चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Recent Comments