News portals- सबकी खबर (संगड़ाह)
भारी हिमपात के 120 घंटे बाद सोमवार को भी जिला सिरमौर के संगड़ाह-हरिपुरधार-चौपाल व संगड़ाह-गत्ताधार-शिलाई मार्ग पर संबंधित विभाग व प्रशासन बस सेवा बहाल नहीं कर सके। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह के अनुसार हालांकि संगड़ाह मंडल की उक्त सड़कों पर रविवार को छोटे वाहन चल पड़े थे, मगर सोमवार को सांय फिर हिमपात होने के चलते कल को लेकर कुछ नही कहा जा सकता। करीब पांच हजार की आबादी को पेयजल उपलब्ध करवाने वाली लजवा-संगड़ाह पेयजल योजना भी सोमवार को छटे दिन चालू हो सकी। उपमंडल संगड़ाह के डेढ़ दर्जन गांवों में अब तक विद्युत व यातायात व्यवस्था बहाल नहीं हो सकी है।
संगड़ाह-चौपाल मार्ग तथा संगड़ाह-गत्ताधार सड़क पर हांलांकि रविवार को छोटे वाहन चल पड़े थे, मगर सोमवार को भी बसें नहीं गई। जिला सिरमौर प्रशासन के दावों के बावजूद छः दिन बाद भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है तथा संबंधित विभाग के कर्मचारी साधनों के अभाव की बात कह रहे हैं। बर्फ से प्रभावित उपमंडल के सैंज, टुहेरी, शिवपुर, अरट, टिक्कर, जबड़ोग, सांगना, सताहन, भलाड़, कजवा व खड़ाह आदि गांवों में सोमवार सायं खबर लिखे जाने तक पांचवें दिन बाद भी विद्युत आपूर्ति बंद रही। उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह में भी घंटों बिजली गुल रही। सड़कें बंद होने के चलते कईं गांवों का संपर्क उपमंडल मुख्यालय संगड़ाह तथा शेष दुनिया से कट चुका है। विद्युत आपूर्ति ठप होने से बर्फीली ठंड में लोग हीटर से भी वंचित है तथा मोबाइल चार्ज करने के लिए 10 से 20 किलोमीटर की दूरी तय कर संगड़ाह पंहुच रहे हैं। सांगना, सताहन, भलाड़, कजवा व भलौना आदि गांवों के लोगों को बस सुविधा के लिए 30 किलोमीटर की पैदल यात्रा करनी पड़ रही है। परिवहन निगम के चालक-परिचालकों व क्षेत्रीय प्रबंधक नाहन रशीद शेख के अनुसार कुछ सड़कों पर सोमवार को बर्फ व भूस्खलन की आशंका के चलते बसें नहीं गई।
इससे पूर्व रविवार तक भी संगड़ाह-चौपाल व गत्ताधार मार्ग पर बर्फ की फिसलन व पासिंग की जगह न होने के चलते एचआरटीसी कर्मियों के अनुसार बसें नहीं गई। क्षेत्र के पंचायत प्रतिनिधियों ने सिरमौर जिला प्रशासन व राज्य सरकार से इलाके में मूलभूत सुविधाएं मुहैया करने की अपील की। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता संगड़ाह रतन शर्मा ने कहा कि, रविवार को क्षेत्र की लगभग सभी मुख्य सड़कों पर यातायात बहाल किया जा चुका था तथा संगड़ाह-चौपाल पर भी छोटी गाड़ियां चल पड़ी थी। विद्युत विभाग के संबंधित अधिकारियों के अनुसार बर्फ से सड़कें बंद होने तथा साधनों के अभाव में लाईन ठीक करने में ज्यादा समय लग रहा है तथा ठेकेदार के माध्यम से अतिरिक्त मजदूरों की व्यवस्था कर अधिकतर गांवों में विद्युत आपूर्ति बहाल की जा चुकी है। बहरहाल सफेद आफत से 80 हजार की आबादी वाले विकास खंड संगड़ाह में 120 घंटे बाद भी जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
Recent Comments