News portals सबकी खबर ( शिमला)
हिमाचल प्रदेश में कैबिनेट मीटिंग में हुए बस किराये बढ़ोतरी के फैसले को सरकार ने लागू करते हुए आज अधिसूचना जारी कर दी है। जिसके अनुसार, इसे तुरंत प्रभाव से लागू कर दिया गया है।बता दें कि सूबे में अब न्यूनतम बस किराया 5 रुपये से बढ़ाकर 7 रुपये कर दिया गया है। न्यूनतम किराया तीन किमी तक लागू होगा।कोरोना काल में आम लोगों के लिए यह बड़ा झटका है। भाजपा सरकार के दो साल के कार्यकाल में दूसरी बार किराया बढ़ा है।कैबिनेट के किराया बढ़ोतरी फैसले का राज्य में चौतरफा विरोध हो रहा है। आम जनता से लेकर कांग्रेस, माकपा समेत सभी अन्य दलों ने इसका विरोध किया था। सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इसके विरोध में खासी प्रतिक्रिया दी थी।
किराया बढ़ने की अधिसूचना के बाद अब साधारण बसों का पहाड़ी क्षेत्रों में बस किराया प्रति किलोमीटर 2 रूपये 19 पैसे होगा, जो पहले 1 रूपये 75 पैसे था। मैदानी भागों में यह किराया 1 रूपये 40 पैसे होगा जो पहले 1 रूपये 12 पैसे था। इसी अनुपात में डिलक्स व वॉल्वो बसों का किराया बढ़ाया गया है।सीएम जयराम ठाकुर ने बस किराया वृद्वि को लेकर कहा था कि उन्हें यह फैसला भारी मन से लेना पड़ा है। हम देश के सामने अपनी बात कह सकते थे, लेकिन देश भी उसी दौर से गुजर रहा है, जिससे हम गुजर रहे हैं। हमने अन्य राज्यों से कम किराया बढ़ाया है।
Recent Comments