News Portals सबकी खबर(सतौन)
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सतौन दौरे को लेकर केंद्रीय हाटी समिति के पदाधिकारी काफी उत्साहित हैं। केंद्रीय हाटी समिति के पदाधिकारियों में इस बात को लेकर खुशी है कि 25 अप्रैल, 2022 को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने उनके साथ जो वादा किया था उसे देश के गृहमंत्री 15 अक्तूबर को पूरा करने जा रहे हैं। केंद्रीय हाटी समिति के अध्यक्ष डाक्टर अमी चंद कमल ने बताया कि 25 अप्रैल को हाटी समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अगवाई में आरजीआई में रजिस्ट्रेशन को लेकर दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।प्रतिनिधिमंडल में शामिल समिति के महासचिव कुंदन शास्त्री, उपाध्यक्ष वेद प्रकाश ठाकुर, कोषाध्यक्ष अतर सिंह नेगी, सुरेंद्र हिंदुस्तानी, एफसी चौहान व रविदत्त भारद्वाज आदि पदाधिकारियों ने जब अपनी मांग को गृहमंत्री के समक्ष रखी तो उनकी तरफ से आश्चर्यचकित करने वाली प्रतिक्रिया सुनने को मिली, जिसे सुनकर सभी लोग दंग रहे गए।
समिति के अध्यक्ष डा. कमल ने कहा कि उसी दिन हटी समिति ने अमित शाह को ट्रांसगिरि क्षेत्र में आने का निमंत्रण दिया था। उन्होंने निमंत्रण को खुशी से स्वीकार किया था और गिरिपार क्षेत्र में आने का वादा किया था। डाक्टर कमल ने कहा कि उन्हें इस बात पर गर्व है कि 25 अप्रैल को गृहमंत्री ने उनके साथ गिरिपार क्षेत्र में आने का जो वादा किया था वह वादा 15 अक्तूबर को पूरा होने जा रहा है।
Recent Comments