News portals-सबकी खबर (हमीपुर )
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने गुरुवार को शिमला से धर्मशाला जाते वक्त हमीरपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उपचुनाव को लेकर कहा कि हिमाचल प्रदेश में होने जा रहे चारों उपचुनाव सत्ता का सेमीफाइनल हैं। इसमें कांग्रेस चारों सीटें जीतेगी और 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों में भी प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि दो अक्तूबर को कांग्रेस की प्रदेश चुनाव समिति की बैठक शिमला में आयोजित होगी। इसमें कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त आएंगे। प्रदेश चुनाव समिति की इस बैठक में इस विषय पर चर्चा हो होगी कि कहां से कौन प्रत्याशी उतारा जाएगा। प्रतिभा सिंह के मंडी लोकसभा के उपचुनाव में रुचि को लेकर उन्होंने कहा कि प्रतिभा सिंह से उनकी बातचीत हुई है।
उनका कहना है कि पार्टी हाईकमान की तरफ से जो भी निर्णय लिया जाएगा, उस पर वह सहमत होंगी इसके अलावा कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रदेश में कांग्रेसी नेताओं में जारी मुख्यमंत्री की दौड़ को लेकर भी कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एकजुट है। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेंद्र जार, दीपक शर्मा, अभिषेक राणा, शगुन दत्त शर्मा, कमल पठानिया, नरेश लखनपाल, नीरज ठाकुर आदि मौजूद रहे।
श्वेतपत्र जारी करे सरकार
कांग्रेस अध्यक्ष राठौर ने कहा कि प्रदेश में महंगाई ने सबकी कमर तोड़ी है। अपने युवा बेरोजगार हैं और बाहरी राज्य के युवाओं को नौकरियां दी जा रही हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा है कि उन्होंने चार साल में क्या विकास किया है और जो करोड़ों का कर्ज प्रदेश के लिए लिया है, वह कहां खर्च किया है, इस बारे में सीएम श्वेतपत्र जारी करें।
Recent Comments